अभिनेता जयदीप अहलावत अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। उनकी शादी को 16 साल हो गए हैं। उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में उनकी जूनियर थीं लेकिन दोनों का रिलेशनशिप एफटीआईआई से पहले ही हरियाणा में शुरू हो गया था। हाल ही में जयदीप 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। उनसे शो में पूछा गया कि उन्होंने अपनी पत्नी को कैसे प्रपोज किया था?
जयदीप ने जवाब देते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि मेरे जैसा जाट प्रपोज करने की कला जानता होगा? विजय ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे लगता है कि इन्होंने घी के कार्टन के साथ प्रपोज किया होगा'।
यह भी पढ़ें- क्या अब्दू रोजिक दुबई एयरपोर्ट पर हुए थे गिरफ्तार? टीम ने दिया जवाब
जयदीप ने देसी अंदाज में किया था पत्नी को प्रपोज
जयदीप ने विजय से सहमति जताते हुए कहा, 'हां कुछ ऐसा ही था। मैंने कहा था कि घर में दूध और घी की कोई कमी नहीं होगी। अब चुनाव आपका है'। जयदीप की पत्नी भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। शायद ही वह किसी इवेंट में अपनी पत्नी के साथ नजर आए होंगे।
जयदीप ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। साल 2010 में वह फिल्म 'आक्रोश' में छोटी सी भूमिका में नजर आए थे। उनकी साल 2020 में सीरीज 'पाताल लोक' आई थी। इस सीरीज ने उन्हें स्टार बना दिया। 'पताल लोक' में उन्होंने हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था। वह लगातार फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 2 साल बड़ी एली अवराम को डेट कर रहे हैं आशीष चंचलानी, खुद दिया हिंट
मेहनत से बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी
जयदीप हाल ही में सैफ अली खान के साथ फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। उन्होंने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके में 20 करोड़ के दो घर खरीदे हैं। जयदीप के साथ शो पर विजय वर्मा, जितेंद्र कुमार और प्रतीक गांधी पहुंचे थे। जयदीप के अलावा प्रतीक ने अपनी पत्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही थिएटर बैकग्राउंड से आते हैं। प्रतीक ने बताया, अगर हम एक दूसरे से लड़ाई करते हैं तो उस दौरान अगर आप लड़खड़ाते हैं तो दूसरा आपसे उस बात को दोबारा कहने के लिए कहेगा।