पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया। वह 1 महीने से बीमार थे। 65 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में ही किया जाएगा। उन्होंने अपने 4 दशक के करियर में कई हिट फिल्में दी थीं। उन्हें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती कलाकारों में शुामर किया जाता है। पंजाबी फिल्म जगत ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है।
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था। वह कॉमेडियन के साथ-साथ प्रोफेसर भी थे। साल 1988 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म छनकटा 88 साइन की थी। दुल्ला भट्टी में अपने रोल से वह मशहूर हुए। उनके निधन के बारे में मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा है कि अंतिम संस्कार मोहाली में ही होगा। जसविंदर भल्ला की पत्नी परमदीप भल्ला, फाइन आर्ट्स की टीचर हैं। उनके बेटे का नाम पुखराज भल्ला है। बेटी अशप्रीत कौर नॉर्वे में रहती है।
यह भी पढ़ें: अनिल शर्मा ने अमीषा संग झगड़ा किया खत्म, 'गदर 3' को लेकर दिया अपडेट
कैसा रहा फिल्मी करियर?
जसविंदर भल्ला ने माहौल ठीक है, जीजा जी, जिन्हें मेरा दिल लुटिया कैरी ऑन जट्टा, जट्ट एंड जूलियट, जट्ट एयरवेज जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को लोटपोट किया है। उन्होंने अपनी फिल्मों में भ्रूण हत्या, नशाखोरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को खूब उठाया।
विवादों में भी रहे
साल 2009 में उनके एल्बम 'मीठे पोछे' को लेकर पंजाब के नंबरदारों ने उनकी आलोचना की। सरकार पर व्यंग्य करने की वजह से एक पंजाबी सरकारी अधिकारी ने उन पर हमला भी किया।
पंजाबी फिल्मों के बड़े नाम थे जसविंदर भल्ला
जसविंदर भल्ला ने पंजाबी फिल्मों में खूब नाम कमाया था। वह पंजाब के लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे। उनके स्टेज शो नॉटी बाबा इन टाउन ने भारत के साथ-साथ कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी दर्शकों का दिल जीता। जसविंदर भल्ला के पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला प्राइमरी स्कूल में टीचर थे।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान और रश्मिका की खूनी लव स्टोरी है 'थामा', रूह कंपा देगा टीजर
जसविंदर सिंह की शुरुआती पढ़ाई दोहरा में हुई, उसके बाद पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पीएचडी पूरी की। अपने करियर की शुरुआत वह विभागाध्यक्ष तक बने। जसविंदर भल्ला ने 1975 में ऑल इंडिया रेडियो से जुड़े। 1988 में अपने ऑडियो कैसेट छनकाटा के साथ खूब लोकप्रियता हासिल की।
जसविंदर भल्ला की मशहूर फिल्में
- दुल्ला भट्टी
- माहौल ठीक है
- बदला द रिवेंज
- नालायक
- जीजा जी
- बिल्लियां च बंदर
- बबल दा वेहरा
- लई लग
- चक दे फट्टे
- मेल करादे रब्बा
- जिहने मेरा दिल लुटिया
- जट्ट एंड जूलियट
- कैरी ऑन जट्टा
- जट्ट एंड जूलियट 2
- कैरी ऑन जट्टा 3