हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक शोले है। 1975 में यह फिल्म रिलीज हुई थी जो शुरुआती हफ्तों में फ्लॉप रही थी लेकिन बाद में ब्लॉक बस्टर हिट हो गई। यह एक ऐसी फिल्म है जिस हर जेनरेशन के लोगों को पसंद ने किया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कपूर जैसे सुपरस्टार्स ने साथ में काम किया था। इस फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे। फिल्म के हर कैरेक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। फिल्म का निर्माण रमेश सिप्पी ने किया था। फिल्म के 50 साल पूरे होने पर निर्माता इसे 4K वर्जन में दोबारा री रिलीज कर रहे हैं।
हम सभी ने इस फिल्म को कई बार टीवी पर देखा होगा लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के को- राइटर जावेद अख्तर ने 'शोले' को दशकों तक नहीं देखा था। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।
यह भी पढ़ें- Wednesday: थिंग नहीं है एनिमेटेड कैरेक्टर, इस जादूगर ने निभाया रोल
दशकों तक जावेद ने क्यों नहीं देखी थी 'शोले'?
15 अगस्त को 'शोले' को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो जाएंगे। अपने जमाने में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखी थी। अपने इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा आप फिल्म की सफलता का श्रेय नहीं ले सकते हैं। आपको खुश होना चाहिए कि फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है लेकिन आप उसकी सफलता का पूरा क्षेय नहीं ले सकते हैं। आपको यह सोचना है कि अब आगे क्या करना है। जो लोग अपने अतीत में जीते हैं उन्हें कोई फायदा नहीं होता है'।
उनसे पूछा गया कि उन्होंने 'शोले' कितनी बार देखी है? जावेद अख्तर ने कहा, 'जब वह फिल्म रिलीज हुई थी तब मैंने 5 से 6 बार देखी थी क्योंकि शुरुआत में वह फ्लॉप हो गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हुआ। मैंने दशकों बाद 70mm में इस फिल्म को देखा था जब इसे दोबारा री रिलीज किया गया था। मुझे अपनी ही फिल्में देखना पंसद नहीं है'।
यह भी पढ़ें- Udaipur Files के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी, जानें विवाद
शोले
'शोले' में अमिताभ (जय) और धर्मेंद्र (वीरू) की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 1975 में इस फिल्म ने 'मुगले आजम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इतने सालों बाद भी 'शोले' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 2005 में इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल पूरे हुए थे तब इसे 70mm में री रिलीज किया गया था।