बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अपने बयानों की वजब से अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्हें इस वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जाता है। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय देते हैं।
जावेद हाल ही में मुंबई में संजय राउत की पुस्तक 'नरकातला स्वर्ग' के बुक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान या नरक में से किसे चुनेंगे? साथ ही गीतकार ने कहा कि वह कुछ भी बयान देते हैं उन्हें दोनों तरफ से ट्रोल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- पहले बॉलीवुड को बताया था फेक, अब बाबिल ने लिया फिल्मों से ब्रेक
जावेद ने कहा- 'दोनों तरफ से पड़ती है गाली'
इवेंट में जावेद ने कहा, 'मुझे मेरे बेबाक अंदाज की वजह से जमकर ट्रोल किया जाता है। हिंदुस्तान के लोग कहते हैं मैं जिद्दादी हूं मुझे पाकिस्तान चले जाना चाहिए। पाकिस्तान के लोग मुझे काफिर कहते हैं। अगर कोई व्यक्ति एक तरफ से बात करता है तो दूसरा व्यक्ति नाखुश हो ही जाता है। अगर कोई दोनों तरफ से बात करता है तो लोग और ज्यादा नाखुश हो जाते हैं। मुझे तो दोनों तरफ से गालियां पड़ती हैं।
पाकिस्तान या नरक किसे चुनेंगे जावेद
उन्होंने आग कहा, 'कुछ लोग मेरी तारीफ भी करते हैं। अगर इन लोगों ने मुझे गालियां देना बंद कर दिया तो मुझे लगेगा की मैं कुछ गलत कर रहा हूं। हालांकि कोई मुझे काफिर कहता है तो कोई कहता है कि मैं नरक में जाऊंगा। अगर मुझे पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा।
ये भी पढ़ें- जाह्नवी से खफा Bosco, गाने का क्रेडिट नहीं मिलने से निराश कोरियोग्राफर
भारत और पाकिस्तान में है तनावपूर्ण रिश्ते
जावेद ने अपने पुराने बयान में कहा था कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 प्रर्यटकों को मार दिया था। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक थी जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। हमले के 15 दिन बाद यानी 7 मई को भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकियों ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल है।