अभिनेत्री और नेता जया बच्चन ने साल 1963 में फिल्म 'महानगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्माण सत्यजीत रे ने किया था। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पर अपना रिएक्शन दिया है।
उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जया के बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इंडिया टूडे कॉनक्लेव में जया बच्चन ने माना कि वह कुछ फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती हैं जैसे 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', इस फिल्म का टाइटल देखो। मैं इस तरह की फिल्म कभी नहीं देखूं। ये कोई नाम है।
ये भी पढ़ें- सिंगल शॉट में शूट हुई Adolescence, जानें क्या है वेब सीरीज में खास
जया ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को बताया 'फ्लॉप'
उन्होंने वहां मौजूद ऑडियंस से पूछा कि क्या आप इस तरह की टाइटल वाली फिल्में देखना पसंद करेंगे। इसके जवाब में कुछ लोगों ने अपना हाथ उठाया। अभिनेत्री ने कहा, 'इतने लोगों में सिर्फ 4 से 5 लोग है। ये दुखद है। ये तो फ्लॉप मूवी है'। ये फिल्म 'स्वच्छ भारत' अभियान को सपोर्ट करती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे।
सोशल मीडिया पर जया के बयान की जमकर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना हैं कि फिल्म के जरिए सोशल मैसेज देने की कोशिश की गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि जया बच्चन को पता होना चाहिए 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' हिट फिल्म थी।
ये भी पढ़ें- 'हीरामंडी' का पहला शॉट सुन हैरान थीं फरीदा, हाथ-पैर हो गए थे ठंडे
बॉक्स ऑफिस पर हिट थी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'
साल 2017 में फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजनेस किया है। साल 2018 में उनकी फिल्म 'पेडमैन' रिलीज हुई थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार 'सदाबाहर' में नजर आई थीं।