logo

ट्रेंडिंग:

Wednesday: थिंग नहीं है एनिमेटेड कैरेक्टर, इस जादूगर ने निभाया रोल

'वेडनेसडे' सीरीज में थिंग के कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था। क्या आप जानते हैं कटे हुए हाथ के कैरेक्टर को विक्टर डोरोबंटू ने निभाया है। आइए जानते हैं कैसे इन सीन्स को परफॉर्म किया जाता है।

wednesday the thing the character

वेडनेसडे में थिंग (Photo Credit: netlfix)

नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'वेडनेसडे' का सीजन 2 स्ट्रीम हो चुका है। इस सीरीज में अभिनेत्री जेना ओर्टेगा ने वेडनेसडे का लीड रोल निभाया है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर हॉरर सीरीज है जिसके पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। लंबे इंतजार के बाद इसका दूसरा सीजन स्ट्रीम हुआ है। सीरीज में दिखाया जाता है वेडनेसडे के पास कुछ खास शक्तियां है जिसका इस्तेमाल कर वह नेवर मोर एक्डेमी के राज को सुलझाती है। 

 

'वेडनेसडे' के साथ हमेशा थिंग नजर आता है जो सालों से एडम परिवार का वफादार है। थिंग वेडनेसडे एडम का दाहिना हाथ है जो उसकी रक्षा करता है। साथ ही उसके साथ मिलकर प्लान बनाता है। थिंग कटा हुआ हाथ जो पूरी सीरीज में अहम भूमिका निभाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि थिंग को कम्पयूटर से ग्राफिक बनाया गया है लेकिन यह सच नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- Udaipur Files के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी, जानें विवाद

थिंग का रोल निभाते हैं विक्टर डोरोबंटू

थिंग का कैरेक्टर रोमानियाई जादूगर और अभिनेता विक्टर डोरोबंटू ने निभाया है। थिंग के कैरेक्टर के लिए उन्हें खूब सराहाना मिली है। थिंग एक ऐसा कैरेक्टर है जो अपनी उंगलियों से ही भावनाओं को व्यक्त करता है। शो में डोरोबंटू नीले रंग का शूट पहनकर थिंग की शूटिंग करते हैं। थिंग की भावनाओं को व्यक्त करने के पीछे डोरबंटू का हाथ है।

 

 

डोरोबंटू ने Tudum को बताया कि हमारे पास बस आइडिया था लेकिन हमें पता नहीं था कि इसे करना कैसे है। हमने जीरो से शुरू किया। थिंग के कैरेक्टर को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए कुछ सीन्स में वीएफ्क्स और सीजीआई का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इन इफेक्ट्स का बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें- 50 साल पूरे होने पर 'शोले' 4K में होगी री रिलीज, फैंस क्यों है निराश?

 

वेडनेसडे सीजन 2

6 अगस्त को 'वेडनेस डे' का दूसरा सीजन स्ट्रीम हुआ था। सीरीज के दूसरे सीजन में सिर्फ 4 एपिसोड को दिखाया गया है। सीरीज के मेकर्स बाकी के 4 एपिसोड को बाद में रिलीज करेंगे। हालांकि दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में अपकमिंग सीजन की झलक दिखाई गई है। दर्शकों को इस सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Related Topic:#Wednesday

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap