logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम हमले की सेलेब्स ने की कड़ी निंदा, अनुपम खेर के छलके आंसू

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले की बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।

celebs  Pahalgam terror attack

अक्षय कुमार, अनुपम खेर और विक्की कौशल (Photo Credit: Celebs Insta Handle)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल है। इस हमले की बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है। संजय दत्त, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है।

 

अक्षय कुमार ने लिखा, 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया है। बेगुनाह लोगों की हत्या करना सरासर हैवानियत है। पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं'।

 

 

ये भी पढ़ें- 'मैं मर्यादा भूल गया था,' अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी

 

संजय दत्त ने लिखा, 'उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा डाला। इसे माफ नहीं किया जा सकता है। इन आतंकवादियों का जानना बेहद जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे। मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके किए की सजा दी जाए'।

 

 

अनुपम खेर का छलका दर्द

 

अनुपम खेर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, 'गलत, गलत,  गलत पहलगाम हत्याकांड। शब्द आज नपुंसक हैं। आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है जिसमें 27 लोगों को मारा गया है। उससे दिल में दुख तो है ही लेकिन गुस्सा और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है'।

 

 

विक्की कौशल ने लिखा, 'पहलगाम में आतंकवादियों के अमानवीय कृत्य से अपने परिजनों को खोने वाले परिवार के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता है। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। साथ ही उम्मीद है कि जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी'।

 

ये भी पढ़ें-  पूनम ढिल्लों लेकर आईं वैनिटी वैन का कॉन्सेप्ट, अंदर से कैसी दिखती हैं

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, 'जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में मासूम नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। मुझे हमारे सैनिकों पर पूरा भरोसा है कि आवश्यक कार्रवाई होगी और न्याय मिलेगा। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है। जय हिंद'। आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, आम्रपाली दूबे समेत तमाम सितारों ने हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap