शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। फिल्म में तीनों कलाकारों के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। 'पठान' में जॉन ने जिम का कैरेक्टर प्ले किया था। फिलहाल जॉन अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' के प्रमोशन में बिजी है।
जॉन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि 'पठान' का प्रीक्वल आ सकता है। फिल्म में जिम के किरदार को दिखाया जाएगा लेकिन कहानी कितनी अलग होगी। इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इंटरव्यू के दौरान, 'जॉन ने अपने करियर के बारे में बात की और अपने द्वारा निभाए गए किरदारों का जिक्र किया'।
ये भी पढ़ें- सेट पर लेट आना जॉन को नहीं पसंद, बताई इसके पीछे की वजह
'पठान' के प्रीक्वल में जिम पर होगी कहानी
'पठान' के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा, 'पठान' बहुत ही कूल और स्पेशल फिल्म थी। आदि और मैंने साथ में 'धूम', 'काबुल एक्सप्रेस', 'न्यू यॉर्क' और 'पठान' में काम किया था। मुझे लगता है कि वह मुझे समझता है। हो सकता है आने वाले समय में हम जिम का प्रीक्वल बनाएंगे'। इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बनैर तले किया था। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद है। फिल्म में जॉन ने निगेटिव रोल प्ले किया था।
अपन पुराने इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि हम इसका प्रीक्वल बना सकते हैं लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि जिम के कैरेक्टर का प्रीक्वल बन सकता है। 'पठान' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें- नीलम के प्यार में गोविंदा ने तोड़ी थी सुनीता से सगाई, फिर यूं बनी बात
कब रिलीज होगी 'द डिप्लोमैट'
आखिरी बार जॉन पर्दे पर 'वेदा' में नजर आए थे। फिल्म में जॉन के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में थी। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चा में है। फिल्म में जॉन भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। पहले ये फिल्म 7 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।