logo

ट्रेंडिंग:

सेट पर लेट आना जॉन को नहीं पसंद, बताई इसके पीछे की वजह

जॉन अब्राहम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए सेट पर टाइम पर पहुंचना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमारे साथ बाकी लोग भी जुड़े हुए होते हैं। हमें उनके समय की कदर करनी चाहिए।

John Abraham

जॉन अब्राहम (Photo Credit: John Insta Handle)

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह पिछले 22 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। उन्होंने पर्दे पर हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया है। पिछले साल उनकी फिल्म 'वेदा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।

 

जॉन की अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह डिप्लोमैट जेपी नायर की भूमिका निभा रहे हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। उनसे पूछा गया कि वह सेट पर हमेशा टाइम से पहुंचते हैं। इसके पीछे कोई खास वजह है। 

 

ये भी पढ़ें- नीलम के प्यार में गोविंदा ने तोड़ी थी सुनीता से सगाई, फिर यूं बनी बात

 

सेट पर लेट आना जॉन को क्यों पसंद नहीं

 

इसके जवाब में 'पठान' एक्टर ने कहा, 'मेरी पहली सैलरी साढ़े 6 हजार थी। अगर मैं तीन दिन लेट आता था तो आधे पैसे कट जाते थे। मैं समय की कदर समझता हूं। मुझे लगता समय सभी के लिए बहुत जरूरी है। कोई मेरे लिए काम नहीं कर रहा है। हम सभी एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। ये प्रोफेशनल तरीका है काम करने का। टैलेंट अलग बात है लेकिन आप एक चीज को कर सकते हो कि टाइम पर आए। अपनी मेहनत करें। इसके बाद जो होगा देखा जाएगा। अपने साथ-साथ दूसरों का समय बर्बाद ना करें'।

 

ये भी पढ़ें- क्या गोविंदा-सुनीता का हो रहा है तलाक? भांजे कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी

 

स्क्रिप्ट पसंद आने पर करते हैं फिल्म

 

जॉन ने इंटरव्यू में बताया कि मैं अब फिल्मों की स्क्रिप्ट के हिसाब से चुनता हूं। मुझे फिल्म की कहानी अच्छी लगता है तो करता हूं। इस बारे में नहीं सोचता हूं कि कितना कमाएगी।  'द डिप्लोमैट' की कहानी मैंने जब सुनी तो मुझे अच्छा लगा। मैं नहीं जानता था कि फिल्म का डायरेक्टर कौन है। मुझे बस उस फिल्म में काम करना था। मैं बात में फिल्म के निर्देशक शिवम नायर से मिला था। वह बहुत ही अच्छे इंसान है। ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap