होली के दिन ब़ॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी भारतीय लड़की उजमा अहमद पर आधारित है जो शादी के बाद पाकिस्तान में फंस जाती हैं और बाद में अपने देश लौटना चाहती हैं। फिल्म में जॉन ने भारतीय डिप्लोमैट जे.पी सिंह का कैरेक्टर प्ले किया है।
फिल्म को क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है। 'द डिप्लोमैट' को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- गौरी स्प्रेट कौन हैं, जिनके लिए आमिर ने हायर की प्राइवेट सिक्योरिटी?
जानें 'द डिप्लोमैट' की कमाई
Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ का बिजनेस किया। होली के हिसाब से फिल्म को रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन लॉन्ग वीकेंड होने का फायदा मिल सकता है। कमाई के मामले में छावा अपने 5वें शुक्रवार पर डिप्लोमैट से आगे है। छावा ने होली के दिन 7. 25 करोड़ की कमाई की।
वहीं, बात ऑक्यूपेंसी रेट की करें तो थिएटर में मॉर्निंग में 7%, दोपहर में 19.42% और शाम के शो में 28.50% और रात के शो में 26.56% था। फिल्म को लेकर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।
ये भी पढ़ें- ''राज' की शूटिंग थी मुश्किल', डिनो से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा
लगातार जॉन की फिल्में हुई फ्लॉप
वहीं, जॉन के फिल्मी करियर पर नजर डाले तो पिछले छह साल से उनकी कोई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। साल 2018 में 'सत्यमेव जयते' और 2019 में 'बाटला हाउस' के बाद कोई भी फिल्म नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है। उनकी कई फिल्में रिलीज हुई जिसमें उनका काम शानदार है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी है।
पिछले साल उनकी और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी बुरी तरह से पिट गई थी। अपने इंटरव्यू में जॉन भी मान चुके हैं कि उनकी सोलो फिल्में नहीं चल रही है। 'पठान' में वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी।