• MUMBAI 14 Feb 2025, (अपडेटेड 14 Feb 2025, 3:09 PM IST)
जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म।
जॉन अब्राहम और सादिया खातिब (Photo Credit- john insta handle)
जॉन अब्राहम के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा। उनकी अगली फिल्म 'द डिप्लोमैट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म में जॉन डिप्लौमेट जे पी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पाकिस्तान से एक महिला भारतीय दूतावास में शरण लेने के लिए पहुंचती है। इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी आधारित है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर।
ट्रेलर की शुरुआत उजमा अहमद नाम की महिला के साथ होती है जो मदद मांगने के लिए भारतीय दूतावास में आती है। वह जॉन से कहती है कि मुझे शादी के लिए मजबूर किया गया। लेकिन जॉन को उसकी बातों पर यकीन नहीं होता है। वह उस महिला से पूछते हैं कि तुम्हें भारतीय दूतावास में किसने छोड़ा। तुम या तो भाग्यशाली हो या फिर धोखेबाज हो।
शुरुआत में जॉन को उस लड़की पर शक होता है लेकिन बाद में यकीन हो जाता है कि उसमें सच में मदद की जरूरत है। जॉन लड़की को कैसे बचाता है। फिल्म में इसी जर्नी को दिखाया गया है। ये फिल्म अगले महीने 7 मार्च को रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए जॉन ने कहा, जब हर रास्ता बंद तो हमारे भारत ने उम्मीद को जिंदा रखा। हिम्मत की सची कहानी। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है। फैंस जॉन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। डिप्लोमैट के किरदार में जॉन को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन की इससे पहले शरवरी वाघ के साथ 'वेदा' आई थी। 'वेदा' की कहानी की क्रिटिक्स ने तारीफ की थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। ऐसे में जॉन को 'द डिप्लौमेट' से काफी उम्मीदें है। इसके अलावा जॉन के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।