logo

ट्रेंडिंग:

'द डिप्लोमैट' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए जॉन, जानें रिलीज डेट

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म।

john abraham and sadia khatib

जॉन अब्राहम और सादिया खातिब (Photo Credit- john insta handle)

जॉन अब्राहम के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा। उनकी अगली फिल्म 'द डिप्लोमैट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म में जॉन डिप्लौमेट जे पी सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पाकिस्तान से एक महिला भारतीय दूतावास में शरण लेने के लिए पहुंचती है। इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी आधारित है। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर।

 

ट्रेलर की शुरुआत उजमा अहमद नाम की महिला के साथ होती है जो मदद मांगने के लिए भारतीय दूतावास में आती है। वह जॉन से कहती है कि मुझे शादी के लिए मजबूर किया गया। लेकिन जॉन को उसकी बातों पर यकीन नहीं होता है। वह उस महिला से पूछते हैं कि तुम्हें भारतीय दूतावास में किसने छोड़ा। तुम या तो भाग्यशाली हो या फिर धोखेबाज हो।

 

ये भी पढ़ें- 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज बन छाए विक्की, क्रिटिक्स ने की तारीफ

 

यहां देखें 'द डिप्लोमैट' का ट्रेलर

 

शुरुआत में जॉन को उस लड़की पर शक होता है लेकिन बाद में यकीन हो जाता है कि उसमें सच में मदद की जरूरत है। जॉन लड़की को कैसे बचाता है। फिल्म में इसी जर्नी को दिखाया गया है। ये फिल्म अगले महीने 7 मार्च को रिलीज होगी।

 

 

फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए जॉन ने कहा, जब हर रास्ता बंद तो हमारे भारत ने उम्मीद को जिंदा रखा। हिम्मत की सची कहानी। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है। फैंस जॉन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। डिप्लोमैट के किरदार में जॉन को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

 

ये भी पढ़ें- विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट, फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन की इससे पहले शरवरी वाघ के साथ 'वेदा' आई थी। 'वेदा' की कहानी की क्रिटिक्स ने तारीफ की थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। ऐसे में जॉन को 'द डिप्लौमेट' से काफी उम्मीदें है। इसके अलावा जॉन के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap