अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' हाल ही में जी 5 पर रिलीज हुई है। लगातार ओटीटी पर वह दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में 'बॉब बिस्वास', 'दसवीं', 'बी हैप्पी' और 'आई वांट टू टॉक' का नाम शामिल है। उनकी फिल्म 'कालीधर लापता' की जमकर चर्चा हो रही है। फैंस अभिषेक के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ निम्रत कौर, जीशान अय्यूब और दैविक भगेला मुख्य भूमिका में हैं।
इस फिल्म में अभिषेक का साथ दैविक भगेला की काम की खूब तारीफ हो रही हैं। दैविक ने फिल्म में बल्लू का कैरेक्टर प्ले किया है जो भले ही गरीब है लेकिन हमेशा खुश रहता है। फिल्म में कालीधर (अभिषेक बच्चन) और बल्लू (दैविक) की दोस्ती की दोस्ती ने हर किसी का दिल छू लिया।
दैविक भोपाल के रहने वाले हैं। वह महज 8 साल के हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। उनके पिता शरद भगेला पत्रकार हैं जो दूरदर्शन और एआईआर (AIR) में बतौर न्यूज रीडर काम करते हैं। दैविक अपने स्कूल के प्ले में भी हिस्सा लेते हैं। उनकी एक छोटी बहन राध्या है। दैविक का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिस पर वह अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं।
'कालीधर लापता' की कहानी
फिल्म में कालीधर (अभिषेक बच्चन) को भूलने की बीमारी होती है जो अपना नाम तक भूल जाता है। पिता की मौत के बाद वह अपने चार भाई- बहनों का पालन पोषण करता है। जब कालीधर बीमार पड़ता है तो घरवाले उससे छुटकारा पाना चाहते हैं और उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं इसलिए वे उसे कुंभ के मेले में छोड़ देते हैं। किसी को उन पर शक ना हो इसलिए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा देते हैं।
वहीं, कालीधर अपने परिवार की तलाश में भटकते हुए एक बस में बैठता है। टिकट के पैसे पूरे नहीं देने की वजह से उसे बस से बीच में ही उतार देते हैं। वह एक अनजान गांव में उतरता है जहां उसकी मुलाकात 8 साल के बल्लू से होती है। शुरुआत में दोनों के बीच में नोकझोंक होती है लेकिन बाद में दोस्त बन जाते हैं। बल्लू कालीधर की हर छोटी छोटी ख्वाहिशों को पूरा करता है। इन्हीं दोनों कैरेक्टर के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। यह तमिल फिल्म 'केडी' का हिंदी रीमेक है। 'केडी' साल 2019 में रिलीज हुई थी।