logo

ट्रेंडिंग:

'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन संग दिखे 8 साल के 'बल्लू' कौन हैं?

अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म 'कालीधर लापता' जी 5 पर स्ट्रीम हुई है। इस फिल्म में 8 साल के दैविक भगेला की जमकर तारीफ हो रही है।

Kaalidhar Laapata

कालीधर लापता पोस्टर (Photo Credit: Abhishek Bachchan Insta Handle)

अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' हाल ही में जी 5 पर रिलीज हुई है। लगातार ओटीटी पर वह दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में 'बॉब बिस्वास', 'दसवीं', 'बी हैप्पी' और 'आई वांट टू टॉक' का नाम शामिल है। उनकी फिल्म 'कालीधर लापता' की जमकर चर्चा हो रही है। फैंस अभिषेक के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ निम्रत कौर, जीशान अय्यूब और दैविक भगेला मुख्य भूमिका में हैं।

 

इस फिल्म में अभिषेक का साथ दैविक भगेला की काम की खूब तारीफ हो रही हैं। दैविक ने फिल्म में बल्लू का कैरेक्टर प्ले किया है जो भले ही गरीब है लेकिन हमेशा खुश रहता है। फिल्म में कालीधर (अभिषेक बच्चन) और बल्लू (दैविक) की दोस्ती की दोस्ती ने हर किसी का दिल छू लिया।

 

यह भी पढ़ें- कालीधर लापता: न ग्लैमर, न आइटम सॉन्ग, कमाल की फिल्म कर गए अभिषेक बच्चन

कौन हैं दैविक भगेला

दैविक भोपाल के रहने वाले हैं। वह महज 8 साल के हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। उनके पिता शरद भगेला पत्रकार हैं जो दूरदर्शन और एआईआर (AIR) में बतौर न्यूज रीडर काम करते हैं। दैविक अपने स्कूल के प्ले में भी हिस्सा लेते हैं। उनकी एक छोटी बहन राध्या है। दैविक का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिस पर वह अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं।

'कालीधर लापता' की कहानी

फिल्म में कालीधर (अभिषेक बच्चन) को भूलने की बीमारी होती है जो अपना नाम तक भूल जाता है। पिता की मौत के बाद वह अपने चार भाई- बहनों का पालन पोषण करता है। जब कालीधर बीमार पड़ता है तो घरवाले उससे छुटकारा पाना चाहते हैं और उसकी जमीन हथियाना चाहते हैं इसलिए वे उसे कुंभ के मेले में छोड़ देते हैं। किसी को उन पर शक ना हो इसलिए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा देते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-  एक और कपूर की एंट्री, शनाया कमाएंगी शोहरत या अर्जुन जैसा होगा हाल?

 

 

वहीं, कालीधर अपने परिवार की तलाश में भटकते हुए एक बस में बैठता है। टिकट के पैसे पूरे नहीं देने की वजह से उसे बस से बीच में ही उतार देते हैं। वह एक अनजान गांव में उतरता है जहां उसकी मुलाकात 8 साल के बल्लू से होती है। शुरुआत में दोनों के बीच में नोकझोंक होती है लेकिन बाद में दोस्त बन जाते हैं। बल्लू कालीधर की हर छोटी छोटी ख्वाहिशों को पूरा करता है। इन्हीं दोनों कैरेक्टर के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है।  यह तमिल फिल्म 'केडी' का हिंदी रीमेक है। 'केडी' साल 2019 में रिलीज हुई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap