logo

ट्रेंडिंग:

काजोल ने ठुकराई थी आमिर की '3 इडियट्स', सालों बाद है पछतावा?

काजोल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' रिजेक्ट कर दी थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत है।

 kajol rejects 3 idiots

काजोल (Photo Credit: Kajol Instagram Handle)

काजोल इंडस्ट्री की वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वह अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म 'मां' के प्रमोशन में बिजी हैं। अभिनेत्री इस समय लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात कर रही हैं। अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मैंने कई फिल्मों को छोड़ा है जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी जिसमें से आमिर खान और करीना कपूर की '3 इडियट्स' भी थी।

 

ये भी पढ़ें- करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

काजोल ने '3 इंडियट्स' को किया था रिजेक्ट

अभिनेत्री से पूछा गया कि किस भी फिल्म या प्रोजेक्ट को ना कैसे कह पाती है? इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचती हूं'। उन्होंने कहा, 'कई बार ऐसा होता है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 3 इडियट्स है। मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत है। जैसे बोलते हैं ना जिसका लिखा हुआ उसको ही मिलता है तो जो लिखा हुआ होता है वह होता है'।

 

आमिर खान की '3 इडियट्स' सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, आर माधवन और शर्मन जोशी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 460 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

शाहरुख संग रोमांटिक फिल्म करना चाहती हैं काजोल

इसी इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया कि क्या वह शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म में काम करेंगी। काजोल ने कहा, 'हां, बिल्कुल काम करना चाहूंगी लेकिन देखता है ऐसा कब होता है'। शाहरुख खान और काजोल ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम' का नाम शामिल है।  

 

ये भी पढ़ें- LGBTQ पर बनी 'इन ट्रांजिट' का आइडिया कैसे आया? जोया अख्तर ने दिया जवाब

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

 

 

Related Topic:#Kajol#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap