फिल्मी दुनिया की मशहूर हिरोइन काजोल पिछले 34 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने काम के जरिए बहुत नाम कमाया और अपने फिल्म करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मशहूर होने के साथ ही उन्हें लोगों के ट्रोल का भी कई बार सामना करना पड़ा है। उनके पहनावे, बयान या फिल्म को लेकर अक्सर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगते हैं। यह सिर्फ काजोल के साथ ही नहीं बल्कि सभी मशहूर लोगों और उनके परिवार के साथ होता है। सभी मशहूर लोगों को इस ट्रोलिंग से निपटने की आदत हो गई है। हालांकि, काजोल के बच्चे अभी इस मामले में नए हैं और काजोल ने अपने बच्चों को ट्रोल से निपटने के लिए क्या सिखाया।
काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं। उनका छोटा बेटा युग अभी 14 साल का है तो बड़ी बेटी निसा 22 साल की हैं। युग अभी छोटा है तो उसे ट्रोल का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन निसा को पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। काजोल अपनी नई फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं और इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी बेटी की ट्रोलिंग और भद्दे कमेंट्स पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे निसा को इससे निपटना सिखाया है।
यह भी पढ़ें: 10 घंटे लगातार काम करना गलत या सही? एक्ट्रेस जेनेलिया ने बताई सच्चाई
कैसी मां हैं काजोल?
काजोल अपनी नई फिल्म, 'मां' का प्रचार कर रही हैं और यह फिल्म इस महीने के अंत में रिलीज होगी। फिल्म में काजोल एक मां की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी को काले जादू से बचाती है। काजोल ने स्वीकार किया कि वह एक प्रोटेक्टिव मां हैं। उन्होंने कहा, ' मैं एक ईला (हेलीकॉप्टर ईला फिल्म में उन्होंने एक कंट्रोलिंग माता-पिता की भूमिका निभाई थी) हुआ करती थी लेकिन अब नहीं हूं। अब मैं बहुत शांत हूं लेकिन हां, मैं प्रोटेक्टिव हूं।'
बच्चों की ट्रोलिंग पर क्या बोली काजोल?
इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक कार्यक्रम में काजोल से पूछा गया कि वह अपने बच्चों, खासकर बेटी निसा के बारे में ऑनलाइन ट्रोलिंग और नफरत भरे कमेंट्स से कैसे निपटती हैं। मजाक में उनसे पूछा गया कि एक प्रोटेक्टिव मां होते हुए आप खुद को कैसे रोकती हैं कि किसी पर हाथ न उठा लें जो आपके बच्चे के बारे में बुरा लिखता है। इस पर काजोल हंसते हुए मजाक में कहती हैं, 'मैं तो बस यही कहूंगी कि मेरी कार के सामने मत आना, वरना मैं तुम्हें कुचल दूंगी।'
कुछ देर मजाक के बाद काजोल गंभीर हो जाती हैं और कहती हैं कि तुम्हें अच्छी बातों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं अपने बच्चों को हमेशा कहती हूं कि ऐसे बोलने वाले लोग सिर्फ 1 प्रतिशत उससे भी कम लोग होते हैं। सच कहूं तो मुझे तो यह भी नहीं पता कि वे असली हैं भी या नहीं। आपको नहीं पता कि इनमें से कितना सच है।'
ये भी पढ़ें- 'दोस्त थीं लेकिन फिल्म से निकलवा दिया', रेखा पर अरुणा ईरानी का खुलासा
निसा को काजोल क्या सलाह देती हैं?
काजोल की बेटी निसा 22 साल की हैं और निसा को अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। काजोल ने बताया कि वो निसा को क्या सलाह देती हैं जब उसे ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। काजोल ने कहा, 'तुम्हें अच्छी बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर तुम्हारे पास हजार कमेंट्स हैं तो उनमें से 999 यही कहेंगे कि वह बहुत शानदार है, वह बहुत खूबसूरत है। उन्हें बहुत प्यार और आशीर्वाद मिलता है। उसी पर ध्यान दो और इन लोगों के बारे में ज्यादा मत सोचो। यही सबसे अच्छा तरीका है।'
निसा काजोल और मशहूर एक्टर अजय देवगन की बेटी हैं। उनका जन्म 2003 में हुआ है और वह अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। काजोल और अजय दोनों कई बार यह साफ कर चुके हैं कि निसा का फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं है। काजोल के काम की बात करें तो वह अगली बार फिल्म मां में नजर आएंगी। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं। यह 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।