logo

ट्रेंडिंग:

दीपिका पादुकोण की वजह से Kalki 2 की शूटिंग हुई पोस्टपोन, जानें क्यों?

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण (क्रेडिट इमेज- दीपिका इंस्टाग्राम हैंडल)

दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से कर रहे हैं। कल्कि 2 के रिलीज का फैंस को और इंतजार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वल की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली थी। हालांकि अब इस आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म की शूटिंग को दीपिका की वजह से आगे बढ़ा गया है। हाल ही में दीपिका और रणवीर ने मीडिया से अपनी बेटी दुआ को मिलवाया था। हालांकि इस दौरान कपल ने बेटी की फोटो लेने से मना कर दिया था।

 

फोटोग्राफर्स ने पूछा कि वह कब से काम पर लौटेगी। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे काम पर जाने की कोई जल्द नहीं है। इस समय मेरे लिए दुआ सबसे बड़ी प्रायोरिटी है। उन्होंने कहा कि मैं अभी अपनी बेटी को नहीं छोड़ सकती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि मेरी बेटी को नैनी पाले। मैं खुद अपनी बेटी को पालना चाहती हूं जिस तरह मेरी मां ने मुझे बड़ा किया है।

 

8 सितंबर को दीपिका ने दिया बेटी को जन्म

 

दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी दुआ को जन्म दिया है। रणवीर और दीपिका इस समय पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं। 'कल्कि' एक्ट्रेस इस समय अपने बेटी के साथ मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं। 

 

कल्कि ने किया 1000 करोड़ का बिजेनस

 

कल्कि 2898 एडी इस साल 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन ने मुख्य़ भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। निर्देशक नाग अश्विन ने कल्कि में दीपिका के किरदार को लेकर कहा था कि उनका रोल सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब हम लिख रहे थे तब भी इस बात पर चर्चा होती थी। किसका कैरेक्टर हटा देंगे तो कोई कहानी नहीं बचेगी।

 

उन्होंने कहा कि वह दीपिका का किरदार है। अगर आप उनका कैरेक्टर हटा देंगे को  कोई कहानी नहीं बचेगी। कोई कल्कि नहीं है। अगर दीपिका के काम पर लौटने की बात करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह मार्च से काम पर वापस लौट सकती हैं। हालांकि इस खबर पर उनकी टीम की तरफ से कभी इन खबरों पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap