अभिनेता और नेता कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी की थी जिसे लेकर विवाद में फंस गए हैं। कमल ने एक इवेंट में कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ। उनके इस बयान से आम लोगों से लेकर राजनेता तक भड़क हुए हैं। बीजेपी और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की आलोचना की है और माफी मांगने को भी कहा है। हालांकि कमल ने माफी मांगने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे कानून और न्याय में पूरा भरोसा है। मेरा कर्नाटक के लोगों के लिए प्यार सच्चा है'।
इस मामले में कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगडगी ने कहा, 'अगर कमल हासन अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को को बैन कर दिया जाएगा। यह फैसला कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने लिया है'। केएफसीसी (KFCC) के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने पीटीआई से कहा कि अगर कमल चाहते हैं कि उनकी फिल्म रिलीज हो तो उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- The Traitors: कौन निकलेगा 'गद्दार'? रेस में उर्फी, अपूर्वा और पूरव झा
कमल हासन के जलाए गए थे पोस्टर
बेंगलुरु में कन्नड़ कार्यकर्ता ने कमल हासन का पोस्टर जलाया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि नम्मा करुणादा युवा सेना के अध्यक्ष रविकुमार पवित्र ने 28 मई की रात को पैराडाइज सर्किल पर कमल हासन के पोस्टर जलाए थे।
इवेंट में दिया था बयान
कमल ने अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है। इस इवेंट में उनके साथ कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार भी शामिल हुए थे। कमल ने शिवराजकुमार की तरफ इशारा करते हुए था कि शिवराजकुमार मेरे परिवार जैस है इसलिए यहां आए हैं। मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, परिवार और तमिल कहकर की। आपकी भाषा (कन्नड़ ) तमिल से पैदा हुई है इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं।
कर्नाटक के सीएम ने की थी आलोचना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कमल हासन की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है। बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है'। मुख्यमंत्री की आलोचना पर कमल ने कहा था, 'मैंने जो कहा था वह प्यार में कहा था। बहुत से इतिहासकारों ने मुझे इतिहास पढ़ाया है। मेरे कोई मतलब नहीं था राजनेता भाषा के बारे में बात करने के योग्य नहीं है। उनके पास यह योग्यता नहीं है, उसमें मैं भी शामिल हूं। हमें इन गंभीर मुद्दों पर चर्चाओं को इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए'।
कब रिलीज होगी 'ठग लाइफ'
कमल हासन की 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। 34 साल बाद दोनों साथ में फिर से काम कर रहे हैं। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।