कमल हासन मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के अध्यक्ष हैं। इस मीटिंग में कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे। 14 जून को चेन्नई में उन्होंने पार्टी मीटिंग रखी थी। इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग उन्हें गिफ्ट देने के लिए स्टेज पर पहुंचते है। गिफ्ट देखकर वह भड़क जाते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ लोग स्टेज पर पहुंचकर कमल हासन से मिलते हैं। उन लोगों ने राजनेता को तलवार गिफ्ट किया और उसे पकड़ने की रिक्वेस्ट करन लगे। ना चाहते हुए भी उन्होंने तलवार पकड़ी। माहौल तब बिगड़ गया जब कमल ने एक शख्स को फटकार लगाते हुए कहा कि तलवार नीचे रख दो। वह व्यक्ति मानने को तैयार नहीं था। बाद में पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज हुई थी 'दंगल', आमिर ने बताई वजह
स्टेज पर क्यों भड़के कमल हासन
उन्होंने उस तलवार को नीचे रखवाया। वह कुछ देर बाद में शांत हो जाते हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कमल अपने बेबाक अंदाज की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर विवादित बयान दिया था। इस वजह से कर्नाटक में फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें- विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' का ट्रेलर रिलीज, भगवान शिव बने अक्षय कुमार
कमल हासन की हाल ही में फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। ठग लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर 45. 65 करोड़ की कमाई की है।