बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हिंदी समते कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। वह इस समय के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 2000 में कमल हासन के साथ फिल्म 'हे राम' से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स के बीच में शानदार बॉन्ड बना था और आज तक कायम है। अपने पुराने इंटरव्यू में 'ठग लाइफ' अभिनेता ने बताया कि शाहरुख ने उस समय में 'हे राम' के लिए कितनी फीस ली थी।
उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया, 'शाहरुख ने फिल्म में अमजद अली खान का किरदार निभाया था। कमल हासन ने शाहरुख की फीस के बारे में जो बताया उसे जानकर सभी लोग हैरान हो गए।
यह भी पढ़ें- फातिमा को पड़ते हैं दौरे, क्या होती है यह समस्या और इसका क्या है कारण?
'हे राम' के लिए शाहरुख ने ली थी कितनी फीस
कमल ने कहा, 'शाहरुख अपने इंटरव्यू में कई बार कह चुके थे कि मैं फिल्म हे राम का हिस्सा बनना चाहता हूं। इंडस्ट्री में लोग बाकियों को खुश करने के लिए ऐसा कहते हैं लेकिन शाहरुख दिल से फिल्म करना चाहते थे। जब फिल्म का बजट ज्यादा हो गया तो शाहरुख ने कोई फीस नहीं ली थी'। उन्होंने आगे बताया, 'सबको लगता है कि शाहरुख खान एक बिजनेसमैन हैं लेकिन यह सच नहीं है। फिल्म के लिए फीस नहीं लेना इस बात को दिखाता है कि वह सच में फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे'।
कमल ने आगे कहा, 'शाहरुख जानते थे कि फिल्म का बजट क्या है और वह इसी बात से खुश थे कि इस फिल्म का हिस्सा है। उनके दिमाग एक बार भी फीस की बात नहीं आई। उन्होंने कहा शाहरुख ने फिल्म हे राम के लिए एक भी पैसे नहीं लिए। मैंने उन्हें प्यार से एक घड़ी दी थी। हालांकि मैं उनसे लगातार कहता रहा कि शाहरुख लेकिन उन्होंने कहा वह रहने दो। मैंने यह फिल्म इस घड़ी के लिए की थी'।
यह भी पढ़ें- 'अपनी गलती के लिए माफी मांगो', मीका सिंह का अब फूटा दिलजीत पर गुस्सा
'हे राम' ने जीते थे 3 नेशनल अवॉर्ड
'हे राम' में शाहरुख, कमल हासन के अलावा रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। हालांकि यह कोई कमर्शियल फिल्म नहीं थी। इस फिल्म ने 3 नेशनल और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन की हाल ही में फिल्म 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है। शाहरुख इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।