बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। वह लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। उन्हें अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि मुझे 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण का रोल ऑफर हुआ था लेकिन वो किरदार मुझे बेमतलब लगा था। कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की क्वीन ने इस बारे में क्या कहा?
कंगना ने कहा, 'पद्मावत में दीपिका पादुकोण पूरा समय सजते हुए दिखाई दी थी'। उन्होंने कहा, 'मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी। मैंने कहा था सर, अगर आपकी फिल्म की स्क्रिप्ट मिल जाती तो मेरे लिए बेहतर होता। तो उन्होंने जवाब में कहा था कि मैं कभी स्क्रिप्ट नहीं देता'। उसके बाद मैंने उनसे पूछा था कि फिल्म में हीरोइन का क्या रोल है?
ये भी पढ़ें- क्या पकड़ा गया सैफ का हमलावर? पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया
कंगना ने 'पद्मावत' को क्यों किया था रिजेक्ट
उन्होंने कहा, 'हीरोइन का किरदार बहुत ही सिंपल है हीरो उसे पहली बार आइने में तैयार होते हुए देखता है। जब मैंने ये फिल्म देखी तो मुझे एहसास हुआ कि हीरोइन पूरी फिल्म में तैयार होते हुए नजर आ रही हैं, वह सही थे'।
कंगना के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'डांस और फाइनल सीन के अलावा दीपिका पूरी फिल्म में तैयार हो रही थीं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं कंगना की बात से सहमत हूं'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'दीपिका इस फिल्म में सिर्फ खूबसूरत कपड़ों में तैयार होते दिखाई दी हैं'।
ये भी पढ़ें- पंजाब में 'इमरजेंसी' को बैन करने की मांग, सिख समुदाय ने जताई अपत्ति
कंगना की 'इमरजेंसी' हुई रिलीज
वहीं, कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल में कंगना सिर्फ लीड ही नहीं निर्देशक और निर्माता भी हैं। उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमान और सतीश कौशिक मुख्य भूमिका में हैं।