कंगना को बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अपनी इस इमेज की वजह से कंगना को काफी नुकसान भी हुआ है। मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराते हैं। 2 साल बाद कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर भी जमकर विवाद हुआ था। सेंसर बोर्ड ने विवाद की वजह से फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। कानूनी लड़ाई के बाद कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया।
17 जनवरी को 'इमरजेंसी' रिलीज हुई लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों की भीड़ नहीं देखने को मिली है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.35 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि ये उनकी पांच साल की सोलो फिल्म में हाईएस्ट ओपनर है।
ये भी पढ़ें- तो पकड़ा जाता सैफ का हमलावर? बांद्रा पुलिस पर क्यों उठ रहे सवाल
कंगना की 5 साल में 5 फिल्में रही फ्लॉप
2023 में उनकी फिल्म 'तेजस' रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1. 25 करोड़ की कमाई थी। 2022 में उनकी फिल्म 'धाकड़' ने पहले दिन 1.20 करोड़ का बिजनेस किया था। 2021 में उनकी पॉलिटिक्ल ड्रामा बोयापिक 'थलाइवी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.46 करोड़ का बिजनेस किया था। साल 2020 में कंगना की 'पंगा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 2.70 करोड़ का बिजनेस किया था।
10 साल में दी सिर्फ एक हिट फिल्म
ये भी पढ़ें- दिलजीत की Panjab 95 का टीजर आउट, भारत नहीं विदेश में रिलीज होगी फिल्म
पिछले 10 सालों में कंगना के करियर में जबरदस्त डाउनफॉल देखने को मिला है। उनकी 10 सालों में सिर्फ 'तनु वेड्स मनु' हिट हुई है। इससे पहले उनकी क्वीन हिट साबित हुई थी। 2019 में कंगना की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था।
आपको बता दें कि कंगना सिर्फ 'इमरजेंसी' की लीड एक्ट्रेस ही नहीं निर्देशक और निर्माता भी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमान समेत कई सितारे मुख्य भूमिका में हैं।