बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। 'इमरजेंसी' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'यह साड़ी मुझे मेरे एक फैन ने 'इमरजेंसी' देखने के बाद दी है। यह साड़ी उन यूजलेस ट्रॉफी से बहुत बेहतर है'। कंगना का पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
कंगना के फैन ने उन्हें लेटर भी भेजा है, जिसमें लिखा था, 'मुझे हाल ही में आपकी फिल्म इमरजेंसी देखने का मौका मिला है। मैं इस फिल्म से बहुत इंप्रेस हूं। कुछ हिस्सों को हटा दिया गया है कि इसके बावजूद फिल्म इतिहास के काले समय को दिखाने में कामयाब हुई है'। उस व्यक्ति ने कंगना को कांजीवरम साड़ी गिफ्ट में दी है।
ये भी पढ़ें- रिलीज का 7वां दिन, 100 Cr भी नहीं कमा पाई 'सिकंदर', ट्यूबलाइट जैसा हाल
क्या कंगना ने अवॉर्ड शोज पर कसा तंज
फैन ने आगे लेटर में लिखा, 'मुझे लगता है कि आपके अलावा इस किरदार के साथ कोई न्याय नहीं कर सकता है। यह साड़ी मेरे तरफ से आपके प्यार औ सम्मान में है। कंगना ने इस लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही खूबसूरत है, मुझे हाथ से बुनी हुई साड़ी मिली है। यह उन यूजलेस ट्रॉफी से कई बेहतर है'। इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि कंगना ने एक फिर अवॉर्ड शोज में मिलने वाली ट्रॉफी पर तंज कसा है।
ये भी पढ़ें- विदेशी फिल्म की कॉपी नहीं है 'लापता लेडीज', फिल्म के लेखक ने दिया जवाब
कब रिलीज हुई थीं कंगना की 'इमरजेंसी'
कंगना की यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में 'इमरजेंसी' के काले सच को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमान, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशक समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ का खर्च आया था। फिल्म ने कुल मिलाकर 20.48 करोड़ की कमाई की थी। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।