logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब में 'इमरजेंसी' की रिलीज पर लगा बैन, कंगना का छलका दर्द

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पंजाब में रिलीज नहीं हुई। फिल्म के रिलीज नहीं होने पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

kangana ranaut

कंगना रनौत (Photo Credit: Kangana Insta Handle)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में कंगान के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं। कंगना की इस फिल्म से सिख समुदाय खुश नहीं है। एसजीपीसी कमेंटी ने फिल्म को पंजाब में रिलीज नहीं होने दिया है।

 

उनका कहना था कि इस फिल्म की वजह से सिख समुदाय की छवि को खराब किया जा रहा है। अब इस खबर पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, मेरी फिल्म इमरजेंसी को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। मेरे पास इस प्यार को बया करने के लिए शब्द नहीं है।

 

ये भी पढ़ें- 'इनसाइडर को मिलता है पहला मौका', कार्तिक ने बताया आउटसाइडर का स्ट्रगल

 

'इमरजेंसी' के पंजाब में रिलीज नहीं होने पर कंगना ने दिया रिएक्शन

 

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है। पंजाब इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती है और आज एक दिन जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है'।

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर वो कनाडा या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं। कुछ छोटे मोटे लोगों ने, कुछ चुनिंदा लोगों ने जो है ये आग लगाई हुई है और इस आगे में हम और आप जल रहे हैं। दोस्तों मेरी फिल्म, मेरे विचार और मेरे देश के प्रति क्या लगाव है वो इस फिल्म से प्रदर्शित होता है। आप ये फिल्म देख के खुद निर्णय लीजिए क्या ये फिल्म हमें जोड़ती है या तोड़ती है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। शुक्रिया'।

 

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18 के विनर करणवीर ने दो बार की शादी, दोनों बार हुआ तलाक

 

सिख समुदाय ने किया 'इमरजेंसी' का विरोध

 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया गया। इन दोनों संगठनों ने राज्य सरकार को याचिका लिखकर कहा था कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पंजाब में नहीं होने चाहिए। अगर ऐसा होता है तो मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना होगा। पहले भी सिख संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे थे।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap