कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपने स्टैंडअप शो में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी दी जिसके बाद मामला बढ़ गया। कॉमेडियन ने जिस वेन्यू में शो किया था वहां जमकर तोड़-फोड़ मचाई गई। इस विवाद पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है।
एक तरफ जहां कंगना ने कुणाल को जमकर लताड़ लगाई। वहीं, हंसल मेहता ने कॉमेडियन का सपोर्ट किया और तोड़ फोड़ को गलत बताया। इस पर कंगना ने हंसल को खरी खोटी सुनाई।
ये भी पढ़ें- Sikander को टक्कर देगी साउथ की यह फिल्म, क्या बिजनेस पर पड़ेगा असर
केंगना ने हंसल को लगाई लताड़
कंगना के मुंबई वाले घर पर बीएमसी ने अवैध निर्माण के चलते बुलडोजर चलाया था। उस समय को याद करते हुए उन्होंने ट्वीट लिखा, 'इन लोगों ने मुझे गाली दी और धमकी दी। देर रात को मेरे वॉचमैन को नोटिस दिया और अगले दिन कोर्ट खुलने से पहले बुलडोजर चला दिया था। इस घटना को हाईकोर्ट ने गैर कानूनी बताया था। ये लोग मुझ पर हंस रहे थे और मेरे दर्द और मेरी बेइज्जती पर जमकर जाम छलकाए थे। ये तुम्हारी इनसिक्योरिटी और मीडियोक्रिटी ने ना सिर्फ आपको कड़वा बना दिया बल्कि बेवकूफ भी बना दिया जिसकी वजह से आपकी आंखों पर पर्दा पर पड़ गया है'।
उन्होंने आगे लिखा, 'अपने फालतू झूठ, एजेंडा यहां मुझसे जुड़े मामलों को फैलाने की कोशिश ना करें। इससे बाहर रहे। ये आपकी किसी थर्ड क्लास फिल्म की स्टोरी नहीं है'। दरअसल हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा था कि कंगना के घर को तोड़ा नहीं गया था ना ही अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाया गया था। हंसल के ट्वीट पर कंगना ने जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- प्रतीक ने तोड़ा पिता राज बब्बर से नाता, सौतेले भाई ने फिर कसा तंज
किस बात को लेकर हुआ विवाद
साल 2020 में बृहन्मुंबई मुंसिपल कॉर्पोरेशन यानी (बीएमसी) ने कंगना के पाली हिल वाले बंगले के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया था। उस समय कंगना ने आरोप लगाया था कि उद्धव सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है। कंगना ने बीएमसी पर केस करते हुए 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज किया था। हालांकि साल 2023 में कंगना ने इस केस को वापस ले लिया था।