बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। वह अपने बयानों के वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। धाकड़ क्वीन कंगना ने अपने पुराने इंटरव्यू में फिल्म मेकर करण जौहर की जमकर आलोचना की है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। साल 2017 में उन्होंने 'कॉफी विद करण' के शो में कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनेगी तो मैं आपको विलेन के किरदार में देखना चाहूंगी।
एक बार फिर कंगना से पूछा गया कि क्या वह करण के साथ काम करेंगी। इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'मैं अभी भी करण जौहर को अपने डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में कास्ट करना चाहती हूं। मैं उन्हें अपनी फिल्म में बढ़िया रोल दूंगी'।
ये भी पढ़ें- दीपिका का L&T चेयरमैन पर फूटा गुस्सा, पढ़ाया मेंटल हेल्थ का पाठ
क्या करण संग काम करेंगी कंगना
कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के लिए हाल ही में रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में पहुंची थी। उनसे पूछा गया कि क्या वह करण के प्रोडक्शन हाउस में कोल्ड वार के बावजूद काम करेंगी। बॉलीवुड की क्वीन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं ये कहने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन करण को मेरे साथ मूवी में काम करना चाहिए। मैं उन्हें अच्छा रोल दूंगी और मैं बढ़िया फिल्म बनाऊंगी जिसमें सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी। ना ही उसमें किसी तरह का पीआर एक्सरसाइज होगा। ये एक शानदार फिल्म होगी जिसमें उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा'।
2017 में कंगना ने करण से लिया था पंगा
2017 में करण और कंगना के बीच में सबसे पहले तकरार देखने को मिली थी। उन्होंने कहा कि करण ने मेरे साथ इसलिए कभी काम नहीं किया क्योंकि मैं एक आउटसाइड हूं। उन्होंने कहा था कि वह इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के जनक है। वह अपनी फिल्मों में स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं।
ये भी पढ़ें- बदली गई ऑस्कर नॉमिनेशन की डेट, शेड्यूल में भी हुआ बदलाव
कब रिलीज होगी 'इमरजेंसी'
कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, करण जौहर नेटफ्लिक्स के शो का निर्देशन करेंगे।