बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। कई बार इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं। कंगना अपने इंटरव्यू में फिल्म मेकर करण जौहर पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसके अलावा उनका पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ संग भी विवाद हुआ था। इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वो तकरार भुलाकर करण जौहर और दिलजीत संग दोस्ती करेंगी।
कंगना ने इसके जवाब में कहा, मुझे नहीं लगता है कि दोस्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'मैं अभी बहुत शांति में हूं। मुझे उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं है। जब मैं उनका अच्छा काम देखती हूं तो तारीफ करती हूं। उदाहरण के लिए करण जौहर की 'शेरशाह' की मैंने तारीफ की थी। वहीं, दिलजीत कुछ अच्छा करेंगे तो मैं उनकी भी तारीफ करूंगी'।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: ये 5 कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट, जानें नाम
उन्होंने आगे कहा, 'क्या इसके लिए मुझे उनका दोस्त बनने की जरूरत है या फिर उनके साथ घूमने जाने की। मुझे नहीं लगता है कि ये जरूरी है। क्या मैंने इन लोगों के खिलाफ कुछ किया है। नहीं, मुझे नहीं लगता है इसलिए मेरे मन में इनके खिलाफ कुछ नहीं है'।
कंगना- दिलजीत में हुआ था विवाद
साल 2020 में किसान आंदोलन के समय में कंगना और दिलजीत के बीच में विवाद हुआ था। कंगना ने दिलजीत के खिलाफ पोस्ट किया था। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी।
करण और कंगना का झगड़ा
ये भी पढ़ें- क्या सैफ पर हुए हमले के बाद डरे हैं इंडस्ट्री के लोग
2017 में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के पांचवें सीजन में वह सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ आई थी। उनसे करण ने पूछा था कि आपकी बायोपिक में आप किसे विलेन के रोल में देखना चाहेंगी। इसके जवाब में कंगना ने करण का नाम लिया था। उन्होंने कहा था कि आपकी वजह से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का झड़ा लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा था कि आपने धर्मा प्रोडक्शन में कई स्टार्स किड्स को लॉन्च किया है। आप आउटसाइडर को मौका नहीं देते हैं। इसके जवाब में करण ने कहा था मैंने अपनी मर्जी की वजह से आपके साथ काम नहीं किया। इस कारण से नहीं कि आप आउटसाइडर हैं। कंगना और करण एक-दूसरे को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का काम करते हैं।
कंगना हाल ही में रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में पहुंची थीं। वहां उनसे पूछा गया था क्या वो करण के साथ फिल्म में काम करेंगी। इसके जवाब में क्वीन ने कहा था, मैं ये कहने के लिए माफी मांगना चाहूंगी लेकिन करण को मेरी फिल्म में काम करना चाहिए। मैं उन्हें अपनी फिल्म में अच्छे रोल दूंगी जिसमें सास बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी।