बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बाद अब टीवी स्टार्स को धमकी भरे ई-मेल्स मिले हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी ई मेल पर मिली है। कपिल से पहले राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी इस तरह की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ये धमकी भरे मेल पाकिस्तान से आए हैं। धमकी वाले मेल्स में इन स्टार्स के परिवार और करीबियों को टारगेट किया गया है।
मुंबई की अंबोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सैफ के लिए एक और मुश्किल, छिन सकती है 15000 करोड़ की संपत्ति?
मेल में क्या लिखा है
ये ईमेल विष्णु की तरफ से आया है जिसका आईपीसी एड्रेस पाकिस्तान का है। इस मेल में लिखा गया है, 'हम आपकी एक्टिविटी पर ध्यान दे रहे हैं। इसे एक संवेदनशील मामला समझे। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे इस मैसेज को गंभीरता और गोपनीय रखने की मांग करते हैं। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाल सकता है'। 'हम अगले 8 घंटे में इस मैसेज पर रिप्लाई करने की उम्मीद करते हैं। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो हम समझेंगे इस मैसेज को अपने गंभीरता से नहीं लिया और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे'।
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी ने इस गाने की शूटिंग के बाद यूनिट को क्यों बांटे थे पैसे?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल को इसलिए ये धमकी भरा मैसेज आया है क्योंकि वह सलमान खान के करीबी हैं। कपिल से पहले सुगंधा और रेमो ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज करवाया था। राजपाल यादव को पिछले साल 14 दिसंबर को धमकी भरा मेल आया था। उन्होंने 17 दिसंबर को पुलिस में केस दर्ज करवाया था।