सैफ अली खान और अमृता अरोड़ा के बेटे इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें लंबे समय से आ रही है। अब इस खबर को फिल्म मेकर और निर्देशक करण जौहर ने कंफर्म कर दिया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम के लॉन्च की पुष्टि की है। इसी के साथ सैफ और अमृता के साथ अपने इमोशनल बॉन्ड के बारे में भी बात की है।
करण अपनी फिल्मों में बॉलीवुड किड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, समेत कई स्टार्स को लॉन्च कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में
इब्राहिम अली खान का नाम भी शामिल हो गया।
ये भी पढ़ें- अजय ने मानी ये गलती, Singham Again के फ्लॉप होने पर कही ये बात
करण जौहर करेंगे इब्राहिम अली खान को लॉन्च
करण ने इब्राहिम की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, 'मैं अमृता (डिंगी) से तब मिला था जब मैं केवल 12 साल का था। अमृता धर्मा पिक्चर के साथ फिल्म 'दुनिया' कर रही थीं। वह उस समय कैमरे के सामने बहुत कॉन्फिडेंट थीं। हालांकि मुझे जो सबसे ज्यादा याद है कि उनसे पहली बार तब मिल था जब वह अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ थी। ये मेरी उनके साथ पहली मुलाकात थी जो जेम्स बॉन्ड की फिल्म के साथ आगे बढ़ी थी। इसके बाद अमृता ने मुझे चाइनीज डिनर करवाया था। मैं जब उनसे दूसरी बार मिला तो वो मुझे अपना बना चुकी थीं और मुझे वो उसी प्यार के साथ ट्रीट करती थीं। उनकी ये खासियत उनके बच्चों में भी है।
सैफ से मैं पहली बार आनंद महेंन्द्रू के ऑफिस में मिला था। वे काफी यंग और चार्मिंग थे। इब्राहिम भी अपने पिता की तरह है। हमारी ये दोस्ती हमारे बच्चों में भी है। इस परिवार को मैं पिछले 40 साल से जानता हूं। अमृता ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ 'दुनिया' और '2 स्टेट्स' में काम किया था। वहीं, सैफ ने मेरे साथ 'कल हो ना हो' और 'कुर्बान' में काम किया था।
ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले के बाद करीना को सताई बच्चों की चिंता, पैप्स से की खास अपील
डेब्यू के लिए तैयार इब्राहिम अली खान
फिल्में इस परिवार के खून में हैं, इनके जीन्स में हैं और फिल्में इस परिवार का पैशन है। आइए इस परिवार के एक और शख्स को बॉलीवुड में जगह दें जिसका दुनिया इंतजार कर रही है। इब्राहिम लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए आ रहे हैं बस थोड़ा इंतजार करिए। आपको बता दें कि इब्राहिम ने करण जौहर के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। अब वह बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू करने वाले हैं। उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।