अमेजन प्राइम का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण जौहर इस शो के होस्ट हैं जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे।
द ट्रेटर्स पोस्टर (Photo Credit: Karan Johar Insta Handle)
करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर काफी बज बना हुआ था। यह शो जल्द ही अमेजन प्राइम पर आने वाला है। शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। यह शो 12 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो का आप हर बृहस्पतिवार रात 8 बजे देख सकते हैं।
इस शो में रफ्तार, अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, पूरव झा, राज कुंद्रा, उर्फी जावेद, सुधांशु पांडे, जन्नत जुबैर, जैस्मिन भसीन, हर्ष गुजराल समेत कई कंटस्टेंट्स ने हिस्सा लिया हैं।
ट्रेलर की शुरुआत करण जौहर के वॉयस ओवर के साथ होती है जो कहते हैं, 'एक फैंसी मिस्टीरियस पैलेस में मिले कुछ सीधे साधे लोग और शुरू हुआ प्यारा सा गेम'। गेम में रफ्तार कहते हैं, 'अगर मैं ट्रेटर निकला तो मैं रैप करना छोड़ दूंगा'। दूसरी तरफ उर्फी जावेद कहती हैं, 'मैं ट्रेटर निकली मैं सिर गंजा करवा दूंगी'। वीडियो में आगे करण बताते हैं, 'इस गेम में 20 लोग बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे। गेम की शुरुआत में तीन ट्रेटर चुने जाएंगे जो बाकी मासूम प्लेयर का खून कर देंगे और मासूमों को उन ट्रेटर्स को ढूंढना होगा'।
शो को लेकर महीप कहती हैं, 'अंशुला मुझे कभी हर्ट नहीं करेगी क्योंकि वह जानती हैं मैं उसकी चाची हूं जबकि अंशुला का कहना है कि आपका कोई सगा नहीं है। हर कोई आपको ठगने आया है। शो के ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं। ट्रेलर के आखिर में एक कंटेस्टेंट कहता है कि मैं इस गेम से नफरता करता हूं।
शो के ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेटर नहीं, स्ट्रगलर्स शो'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो बिग बॉस की सस्ती कॉपी लग रहा है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'पूरवा और रफ्तार भाई भी हैं। अब तो शो देखना पड़ेगा'। कुछ लोग इसे मजेदार बता रहे हैं। करण 'द ट्रेटर्स' से पहले 'बिग बॉस ओटीटी' का पहला सीजन होस्ट कर चुके हैं।