फिल्म मेकर करण जौहर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन में बिजी है। करण ने इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म प्रमोशन के दौरान वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि 'ओके जानू' नहीं बनानी चाहिए थी। मैंने एक गलत फैसला लिया। इस फिल्म में आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभाई में थे। 'ओके जानू' मनी रत्नम की फिल्म OK Kanmani का हिंदी रीमेक है।
करण ने जयशेट्टी को दिए पोडकॉस्ट में कहा, 'मुझे लगता है कि ओके जानू नहीं बनानी चाहिए थे। मुझे अपने दिल की आवाज को सुनाना चाहिए थे। हालांक करण ने कहा कि मैं हमेशा अपने अपने मन की बात नहीं सुनता हूं। उस समय श्रद्धा और आदित्य ने एक हिट फिल्म 'आशिकी 2' दी थी। वह पहले ही साथ में फिल्म करने के लिए तैयार थे और यह फिल्म मेरे पास एक प्रोजेक्ट के तौर पर आई थी। यह एक बेहतरीन रीमेक फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है। वह बेहतरीन निर्देशक हैं। मेरे दिल में उस समय सवाल आया कि क्या सच में इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए क्योंकि उस पल को दोबारा कैद नहीं किया जा सकता था'।
यह भी पढ़ें- शुरुआत में सैफ की फिल्में हुई थी फ्लॉप, बेटे का भी हुआ वही हाल
'ओके जानू' नहीं बनना चाहते थे करण जौहर
कलाकारों की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, 'इसमें किसी की कोई गलती नहीं थी। सभी ने अच्छा काम किया है लेकिन मेरे दिल की आवाज कह रही थी कि यह सही कदम नहीं था लेकिन मैंने इस पर कार्रवाई नहीं की। आज भी मैं कभी कभी अपने मन की बात नहीं सुनता और जब मैं नहीं सुनता हो तो गलत हो जाता है। यह एक गलती है जो मैं अक्सर करता हूं'।
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित थी। इस फिल्म के गानों को ए.आर रहमान
ने कंपोज किया था। फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढ़ें- OTT पर नहीं देख पाएंगे ULLU और ALTBalaji, सरकार ने लगाया बैन
धड़क 2
करण ने 'धड़क 2' का निर्माण किया है। यह फिल्म अगले महीने 1 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।