logo

ट्रेंडिंग:

'ओके जानू' बनाकर पछताए थे करण जौहर, बताया फिल्म की असफलता का कारण

करण जौहर धड़क 2 के प्रोड्यूसर हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि 'ओके जानू' नहीं बनानी चाहिए लेकिन मैंने उस समय अपने दिल की बात नहीं सुनी थी।

karan johar remark on ok jaanu

करण जौहर (Photo Credit: Karan Johar Insta Handle)

फिल्म मेकर करण जौहर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैंइन दिनों वह अपनी फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन में बिजी हैकरण ने इस फिल्म का निर्माण किया हैफिल्म प्रमोशन के दौरान वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैंअपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि 'ओके जानू' नहीं बनानी चाहिए थीमैंने एक गलत फैसला लियाइस फिल्म में आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभाई में थे'ओके जानू' मनी रत्नम की फिल्म OK Kanmani का हिंदी रीमेक है

 

करण ने जयशेट्टी को दिए पोडकॉस्ट में कहा, 'मुझे लगता है कि ओके जानू नहीं बनानी चाहिए थेमुझे अपने दिल की आवाज को सुनाना चाहिए थेहालांक करण ने कहा कि मैं हमेशा अपने अपने मन की बात नहीं सुनता हूंउस समय श्रद्धा और आदित्य ने एक हिट फिल्म 'आशिकी 2' दी थीवह पहले ही साथ में फिल्म करने के लिए तैयार थे और यह फिल्म मेरे पास एक प्रोजेक्ट के तौर पर आई थीयह एक बेहतरीन रीमेक फिल्म थीइस फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया हैवह बेहतरीन निर्देशक हैंमेरे दिल में उस समय सवाल आया कि क्या सच में इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए क्योंकि उस पल को दोबारा कैद नहीं किया जा सकता था'

 

यह भी पढ़ें- शुरुआत में सैफ की फिल्में हुई थी फ्लॉप, बेटे का भी हुआ वही हाल

'ओके जानू' नहीं बनना चाहते थे करण जौहर

कलाकारों की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए करण ने कहा, 'इसमें किसी की कोई गलती नहीं थीसभी ने अच्छा काम किया है लेकिन मेरे दिल की आवाज कह रही थी कि यह सही कदम नहीं था लेकिन मैंने इस पर कार्रवाई नहीं कीआज भी मैं कभी कभी अपने मन की बात नहीं सुनता और जब मैं नहीं सुनता हो तो गलत हो जाता हैयह एक गलती है जो मैं अक्सर करता हूं'

 

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' साल 2017 में रिलीज हुई थीफिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित थीइस फिल्म के गानों को ए.आर रहमान

ने कंपोज किया थाफिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था

 

यह भी पढ़ें- OTT पर नहीं देख पाएंगे ULLU और ALTBalaji, सरकार ने लगाया बैन

धड़क 2

करण ने 'धड़क 2' का निर्माण किया है। यह फिल्म अगले महीने 1 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Related Topic:#Karan Johar#Dhadak 2

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap