मोस्ट पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के ऑनएयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स शो के कई प्रोमो रिलीज कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन इस शो को पिछले 20 सालों से होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि इस शो के अपकमिंग सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।
इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी निराश थे। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक बिग बी ने शो को निजी कारणों से छोड़ दिया है। अब इस खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश, मुंबई पुलिस ने दो को पकड़ा
सलमान नहीं करेंगे अमिताभ को रिप्लेस
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सोनी टीवी से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि ऐसा कोई रिप्लेसमेंट नहीं होने वाला है। यह कितनी अजीब खबर है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। केबीसी 17 के अनाउसमेंट के बाद बिग बी पहले ही टीजर में नजर आ चुके हैं। आने वाले दिनों में वह प्रोमो भी शूट करेंगे। जुलाई से शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी और अगस्त के पहले हफ्ते में इसका प्रीमियर होगा'।
अमिताभ इस शो को साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं। शो के तीसरे सीजन को अमिताभ की बजाय शाहरुख खान ने होस्ट किया था लेकिन दर्शकों को उनका अंदाज पसंद नहीं आया था।
ये भी पढ़ें- कॉस्मेटिक सर्जरी और कास्टिंग काउच पर सैयामी खेर ने मचाई खलबली
वहीं, सलमान की बात करें तों वह 'बिग बॉस 19' होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान का शो जून के आखिरी हफ्ते में ऑन एयर होगा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने शो से जुड़ा कोई प्रोमो शेयर नहीं किया है। 'बिग बॉस 19' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हर साल मेकर्स शो को नई थीम के साथ लेकर आते हैं। शो का पिछला सीजन करणवीर मेहरा ने जीता था।