टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों को बेहद पसंद है। अमिताभ बच्चन इस शो को खास अंदाज में पेश करते हैं। शो पर वह अपने अनुभव को भी कंटेस्टेंट के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में शो पर एक बच्चा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुआ था। उसकी हरकतों ने लोगों को खूब ध्यान खींचा और अब उस बच्चे को लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
शो पर गांधीनगर के रहने वाले इशित भट्ट पहुंचे थे। वह पांचवीं कक्षा के छात्र है। हॉट सीट पर बैठने के बाद वह बहुत एक्साइटेड दिखे लेकिन जैसे-जैसे गेम शुरू हुआ उसकी हरकतों को देखने के बाद लोग रूड और बदतमीज कहने लगे। सोशल मीडिया पर लोग बच्चे की पेरेंटिंग पर भी सवाल उठाने लगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें- सलमान खान ने अभिनव कश्यप को मारा ताना, बोले- 'क्या भाई मिला काम?'
इशित भट्ट पर क्यों भड़के लोग
इशित जब हॉट सीट पर बैठे तो अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें कैसे लग रहा है? इस पर इश्ति ने कहा, 'मैं बहुत ऐक्साइटेड हूं लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं। आप मुझे गेम के नियम समझाने मत बैठना क्योंकि रूल्स मुझे पहले से ही पता है।'
अमिताभ बच्चन बिना कुछ हंसकर गेम को आगे बढ़ाते हैं। इसके बाद अमिताभ जैसे ही सवाल पूछते हैं। इशित सवाल पूरा हुए बिना ही बीच में बोलने लग जाता है। पांचवें सवाल में इशित को उनके ओवर कॉन्फिडेंस भारी पड़ जाता है। वह गेम से आउट हो जाता है।
यह भी पढ़ें- केटी पेरी को जस्टिन ट्रूडो ने किया किस, रूमर्ड कपल की Pics हुईं वायरल
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए इशित
सोशल मीडिया पर लोग बच्च के संस्कार पर सवाल उठा रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'अच्छी बात है आपके बच्चे को ज्ञान है लेकिन यह साफ दिख रहा है कि उसे बड़ों से बात करने की तमीज नहीं है। अगर मैं अमिताभ बच्चन की जगह पर होता तो पहले दो थप्पड़ मारता और फिर सवाल पूछता।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'क्या वह नहीं जानता है कि अमिताभ बच्चव कौन हैं। उनसे इस तरह से कैसे बात कर सकते हैं। बच्चे से ज्यादा गलती इसके माता पिता की है।' तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'बैड पेरेंटिंग।' चौथे व्यक्ति ने लिखा, 'ये तो अमित जी थे जिन्होंने कुछ कहा नहीं।'