अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में जलियांवाल बाग के नरसंहार पर लड़े गए कानूनी मुकदेम को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय ने वकील शंकरन नायर का किरदार निभाया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने से चुक गई। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है? Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, 'केसरी 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- 'हर लड़की के साथ सोता है', प्रीतिका ने हर्षद के बारे में क्यों कहा?
'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकी 'केसरी 2'
'केसरी 2' का ओपनिंग कलेक्शन अक्षय की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई है। 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 12. 25 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।' केसरी 2 ' कमाई के मामले में सनी देओल की 'जाट' से भी पीछे रह गई। सनी की फिल्म ने पहले दिने 9.5 करोड़ का बिजनेस किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है।
'केसरी 2' के मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड पर माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा। इस फिल्म में अक्षय वकील सी. शंकरन नायर के किरदार में हैं जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जलियांवाला बाग नरसंहार करने का केस लड़ते हैं। आर. माधवन वकील नेविल मैकिंले की भूमिका में हैं। इस फिल्म में अनन्या ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया है जो न्याय की इस लड़ाई में नायर की मदद करती हैं।
ये भी पढ़ें- बहुत हुआ रोमांस, 'ग्राउंड जीरो' में BSF जवान बनेंगे इमरान हाशमी
वीकेंड पर फिल्म को होगा माउथ पब्लिसिटी का फायदा
'केसरी 2' का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। उन्होंने ने पहली बार कोर्ट रूम ड्रामा का निर्देशन किया है। इस फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, लिओ मीडिया कलेक्टिव और धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर किया है। फिल्म में अक्षय, माधवन और अनन्या के काम को लोगों ने पसंद किया है। मेकर्स को लगता है कि फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़ेगी। वहीं, अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी 'जॉली एलएलबी 3', 'भूत बंगला', 'हाउसफुल 5' समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।