अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को रिलीज होने में 3 दिन बचे हुए हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी 2' की दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अन्य नेताओं के साथ पहुंची थीं।
'केसरी 2' में अक्षय कुमार वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी 1919 में हुए जलियावाला हत्याकांड पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- 'नशा से बेहतर मेरा गाना,' खुद की तारीफ की, फिर ट्रोल हो गईं उर्वशी
'केसरी 2' का पहला रिव्यू हुआ आउट
फिल्म का सबसे पहला रिव्यू आ गया है। वकील और नेता चारू प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं 'केसरी 2' की स्क्रीनिंग देख रही हूं। फिल्म का फर्स्ट हाफ बीत गया है और मैंने पलक भी नहीं झपकाई है। शानदार। अक्षय कुमार का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय है। इस आयोजन के लिए धन्यवाद @HardeepSPuri सर'।
इससे पहले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने एक्स पर लिखा था, 'अभी अभी एक अविश्वसवीय एतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा 'केसरी: चैप्टर 2 द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' देखी। एक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को जगाती है। यह एक शानदार कहानी है जो हर भाषा में देखने लायक है। हम @SureshProdns इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु के दर्शकों तक पहुंचाने का हर संभव कोशिश करेंगे। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने शानदार काम किया है'।
ये भी पढ़ें- 'नशा से बेहतर मेरा गाना,' खुद की तारीफ की, फिर ट्रोल हो गईं उर्वशी
'केसरी 2' कब रिलीज होगी
अक्षय की 'केसरी 2' सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को दस्तक देगी। फिल्म की कहानी किताब 'द केस दैट शुक'पर आधारित है। साल 2019 में अक्षय की केसरी रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।