logo

ट्रेंडिंग:

अमिताभ बच्चन के पैर छूना दिलजीत दोसांझ को पड़ा भारी, खालिस्तानी गैंग ने दी धमकी

दिलजीत दोसांझ हाल ही में 'केबीसी' में पहुंचे थे। उन्होंने शो पर अमिताभ बच्चन के पैर छूए जिसकी वजह से खालिस्तानी गैंग उनसे नाराज हो गया।

diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ सुर्खियों में हैं। दिलजीत हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे। शो पर उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छूए और उन्हें गले लगाया। खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के गैंग दिलजीत की इस हरकत पर भड़क गया और उन्हें धमकी दे डाली।

 

SFJ के नेता गुरपतवंत पन्नू ने दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है। गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट रद्द किया जाए। पन्नू ने इस धमकी को देने का कारण अमिताभ बच्चन के पैर छूना बताया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

 

यह भी पढ़ें- कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

दिलजीत पर भड़का खालिस्तानी गैंग

गुरपतवंत पन्नू ने कहा, 'दिलजीत ने अमिताभ बच्चने के पैर छूकर 1984 के नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है। अमिताभ ने 1984 में नरसंहार करने वालों का समर्थन किया था और दिलजीत ने उनके पैर छूकर हर पीड़ित, हर विधवा और उन दंगों में अनाथ हुए बच्चों का अपमान किया है।'

 

पन्नू ने आगे कहा, '1984 में अमिताभ ने खून का बदला खून जैसा नारा दिया था। इस नारे ने भीड़ को भड़काने का काम किया था। इसके बाद ही सिखों का नरसंहार करने वाली भीड़ निकली थी।'

 

यह भी पढ़ें-  घरेलू झगड़ों को कैसे निपटाते हैं अमिताभ बच्चन? नव्या नंदा ने बताई असली बात

दिलजीत का कॉन्सर्ट किया जाए रद्द

पन्नू ने कहा कि दोसांझ का कार्यक्रम सिख पीड़ितों का मजाक बनाने जैसा है। 1 नवंबर को दिलजीत का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कॉन्सर्ट है और उसी दिन को अकाल तख्त साहिब ने 'सिख नरसंहार दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला लिया है। एसएफजे ने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगाज को पत्र लिखकर दिलजीत से जवाब देने के लिए भी कहा है।

 

एसएफजे का कहना है कि नवंबर 1984 को सिख नरसंहार माह के रूप में मान्यता दी गई थी। हम 1 नवंबर 2025 को दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलियाई आयोजन स्थल के बाहर रैली निकालेंगे। इसी के साथ सभी सिख संगठनों, कलाकारों और दर्शकों से इस कॉन्सर्ट को बॉयकॉट को करने की अपील करता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap