बिग बॉस के सीजन 19 की शुरूआत हो चुकी हैं। इस बार टीवी-फिल्म के कई बड़े चेहरे इस शो का हिस्सा बने हैं। सलमान खान के शो में हर दिन कुछ न कुछ बवाल होता दिखता है। इस बार के सीजन में जीशान कादरी जो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'डेफिनिट' का किरदार निभाया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था।
जीशान की हर दिन किसी न किसी से बहस होती दिख जाती है। अभी हाल ही में गौरव खन्ना से उनकी दाल खाने को लेकर बहस बहुत चर्चा में आई थी। तान्या मित्तल से भी अभी हाल ही में बहस हुई थी। वैसे घर में तान्या के साथ उनकी नोकझोंक चलती रहती है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में आए गौरव खन्ना को डुप्लिकेट सिद्धार्थ क्यों बता रहे लोग?
जीशान कादरी कौन हैं
जीशान वासेपुर से हैं। अुनराग कश्यप की फिल्म 'गैग्स ऑफ वासेपुर' की कहानी में सह-लेखक भी रहे हैं। इसी फिल्म में 'डेफिनिट' का किरदार भी निभाया था। 'गैग्स ऑफ वासेपुर' के दूसरे पार्ट में एक्टिंग के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी है। जीशान को आखिरी बार जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन 'वो भी दिन' में देखा गया था। एक्टिंग की बात करें तो 'रिवॉल्वर रानी', 'होटल मिलन', 'छंलाग', 'हलाहल' और 'ब्लडी डैडी' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
जीशान को अक्सर टेलीविजन इंटरव्यू और कई टॉक शो में देखा जाता है। जीशान को कई बार हिन्दी सिनेमा के विकास के बारे में बात करते देखा गया है। एक्टर स्टार पावर के बजाय दमदार किरदार करने वाले के सपोर्ट में रहते हैं। अपने जीवन में आने वाले कई चुनौतियों के बारे खुलकर बात करते हैं। विवादों के कारण उनकी मानसिक स्थिति और करियर पर पड़ने वाले असर के बारे में भी कई बार खुल कर बात करते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें- BB19: किन कारणों से छाईं तान्या मित्तल? लोगों ने दिया घमंडी का टैग
बिग बॉस सीजन 19 का विजेता कौन होगा यह तो सीजन खत्म होने के बाद ही पता चलेगा पर जीशान ने शुरू से ही लोगों को किसी न किसी बात से घर से जोड़ कर रखा है जो लोगों को इस सीजन को देखने में दिलचस्पी ला रहा है।