logo

ट्रेंडिंग:

कंगना रनौत ने खुद को क्यों बताया 'बेवकूफ', फैंस को जवाब जान लगेगा झटका

कंगना रनौत ने हाल ही में मनाली में अपना रेस्टोरेंट खोला है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि रेस्टोरेंट खोलने के पीछे क्या कारण है।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत (Photo Credit: Kangana)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में मनाली में अपना रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' खोला है। उनके इस रेस्टोरेंट की चर्चा हर तरफ हो रही है। कंगना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि ये रेस्टोरेंट उन्होंने लोगों से जुड़ने के लिए खोला है। 

 

कंगना ने कहा, 'ये रेस्टोरेंट मेरे लिए गिफ्ट है, लोगों से बात करने का तरीका है। मैं एक लेखक हूं, मुझे फिल्में बनाना पसंद है। मैं एक अभिनेत्री हूं। ये मेरे लिए एक्सप्रेशन का तरीका है। जिंदगी का क्या ही मतलब है अगर हम एक-दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे'।

 

ये भी पढ़ें- 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज बन छाए विक्की, क्रिटिक्स ने की तारीफ

 

कंगना ने खुद को क्यों बताया 'बेवकूफ'

 

कंगना ने कहा, 'मैं उनमें से नहीं हूं कि स्टॉक खरीद लिया या कोई रेंटल इनकम। मुझे पंसद नहीं है। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से बातचीत करूं। मेरी लाइफ का फंडा कुछ ज्यादा ही बेवकूफ टाइप है तो मैं वैसे ही हूं। बेवकूफ बनके रहना पसंद है मुझे'। 

 

कंगना ने 2013 में एक राउंड टेबल इंटरव्यू में कहा था वह 10 साल बाद एक कैफे खोलेंगी। इस इंटरव्यू में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा था कि मैंने दुनियाभर का खाना खाया है और मुझे कुछ बहुत ही खास रेसिपी के बार में पता है। मेरा कहीं एक सुंदर कैफेटेरिया होगा जिसमें अच्छा खाना मिलेगा। इसके जवाब में दीपिका ने कहा था कि मैं तुम्हारी सबसे पहली मेहमान होंगी। कंगना ने हाल ही में अपने पुराने इंटरव्यू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दीपिका को टैग किया था। इस इंटरव्यू की क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, दीपिका तुम मेरी सबसे पहली क्लाइट हो।

 

ये भी पढ़ें- 'द डिप्लोमैट' में जबरदस्त एक्शन करते नजर आए जॉन, जानें रिलीज डेट

 

'इमरजेंसी' में नजर आई थीं कंगना

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना आखिरी बार 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयल तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमान समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap