एक्ट्रेस जरीन खान ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान के साथ लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके काम को दर्शकों ने पसंद किया था। लॉन्च होने के बाद लोगों ने उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की थी। 'वीर' के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया। उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। कुछ समय बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब निर्देशक अनिल शर्मा ने 'वीर' में जरीन के कास्टिंग पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अनिल ने अपने इंटरव्यू में इस बात को माना कि जरीन कैटरीना जैसी दिखती हैं। हालांकि उनका सिलेक्शन इस वजह से नहीं हुआ था। 'गदर' निर्देशक ने बताया कि कैटरीना सलमान संग 'वीर' में काम करना चाहती थीं लेकिन मेकर्स उनकी जगर नए फेस को लॉन्च करना चाहते थे। जरीन को इसी वजह से फिल्म में कास्ट किया गया था।
जानें 'वीर' में जरीन को क्यों किया गया कास्ट
उन्होंने कहा कि सलमान ने मुझसे कहा कि मैं जरीन से मिलूं क्योंकि वो बहुत ही अच्छे बैकग्राउंड से आती हैं। जरीन को इस कारण से फिल्म कास्ट किया गया था। वो हर तरह से उस कैरेक्टर के लिए बिल्कुल फिट थी। सलमान और जरीन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। दोनों ने साथ में 'कैरेक्टर ढीला' गाने पर भी परफॉर्म किया था। ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था।
क्या कैटरीना की वजह से जरीन को नहीं मिला काम
जब जरीन से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि कैटरीना की कॉपी होने की वजह से काम नहीं मिला। इसके जवाब में 'जिस्म 2' एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है इंडस्ट्री में हर कोई अपनी पहचान बनाने आता है। कोई नहीं चाहता है कि लोग उसे किसी की कॉपी बुलाएं। उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं आज भी अपनी पहचान नहीं बना पाई हूं। कोई भी फिल्म मेकर लुक लाइक के साथ काम नहीं करना चाहता है। मैंने लोगों से काम मांगा।
सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ भी जरीन की कुछ खास अच्छी नहीं रही। वह बिग बॉस 12 फेम शिवांग मिश्रा को डेट कर रही थीं। अब दोनों साथ नहीं है। शिवांग और जरीन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। वह अब सिंगल हैं।