logo

ट्रेंडिंग:

रिलीज से पहले ही पता चली 'कृष 4' की कहानी, ट्रिपल रोल में दिखेंगे ऋतिक

ऋतिक रोशन की साइंस फिक्शन फिल्म 'कृष 4' की कहानी का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो गया है। फिल्म में ऋतिक ट्रिपल रोल में नजर आएंगे।

Hrithik Roshan Krrish 4

ऋतिक रोशन (Photo Credit: Hrithik Insta Handle)

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कृष 4' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में ऋतिक बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 'कृष 3' साल 2013 में रिलीज हुई थी। पिछले 12 साल से दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में 'कृष 4' की कहानी का खुलासा हो गया है। फिल्म की कहानी टाइम ट्रेवल पर आधारित होगी। 

 

पॉपुलर फ्रेंचाइजी में टाइम ट्रेवल की कहानी को दिखाया जाएगा जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इन्फिनिटी वॉर' और 'एंडगेम' से प्रेरित है। फिल्म में ऋतिक अलग-अलग टाइम में ट्रैवल करता है ताकि आने वाले बड़े संकट से सबको बचा सकें।

 

ये भी पढ़ें- Raid में इलियाना थीं, 'रेड 2' में वाणी कपूर कैसे आ गईं? मिल गया जवाब

 

'कृष 4' में ट्रिपल रोल में नजर आएंगे ऋतिक

 

वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर ध्यान देने के साथ- साथ, फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर भी आधारित रहेगी। फिल्म में प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, रेखा, और विवेक ओबेरॉय अपने पुराने किरदारों के साथ एक फिर नजर आएंगे। इस बार नोरा फतेही भी दिखाई देंगी। वह फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की स्टोरीलाइन पर लंबे समय से काम चल रहा था। अब स्क्रिप्ट का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हुआ है।

 

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में ऋतिक ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण वाईआरएफ स्टूडियो के साथ होगा। कुछ दिनों पहले ही राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो गई है।

 

ये भी पढ़ें-  Big Boss के ऑफर पर कामरा का जवाब, 'इससे अच्छा मैं अस्पताल चला जाऊं'

 

ऋतिक 'वॉर 2' में नजर आएंगे

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन 'वॉर 2' में नजर आएंगे। उनके साथ जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, नोरा फतेही की हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap