logo

ट्रेंडिंग:

Big Boss के ऑफर पर कामरा का जवाब, 'इससे अच्छा मैं अस्पताल चला जाऊं'

कुणाल कामरा को बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया। उनके जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या जवाब दिया।

kunal Kamra

कुणाल कामरा (Photo Credit: Kunal Kamra Instagram Handle)

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयान की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। कॉमेडियन ने दावा किया कि उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' से ऑफर आया है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं। कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुए बात चीत का स्क्रीशॉट शेयर किया है। कुणाल के जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है। 

 

मैसेज में डायरेक्टर ने लिखा, 'मैं बिग बॉस के इस सीजन की कास्टिंग कर रहा हूं और आपका नाम एक दिलचस्प व्यक्ति के रूप में सामने आया है। मुझे पता है कि यह आपके रेडार पर नहीं रहा होगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने का बेहतरीन मंच है। आप क्या सोचते हैं। क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए'।

 

ये भी पढ़ें- 'जाट' में सनी और रणदीप में होगी कड़ी टक्कर, बजट से लेकर जानें सब कुछ

 

कुणाल ने 'बिग बॉस' को किया रिजेक्ट

 

कुणाल ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं मेंटल हेल्थ जाना ज्यादा पसंद करूंगा'। उनके जवाब से साफ-साफ समझ आ गया कि वह इस शो को हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। पोस्ट के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म 'राधे' का टाइटल ट्रैक बज रहा है।

ये भी पढ़ें-  इंस्टाग्राम पर लौटते ही अपूर्वा मखीजा को मिलीं रेप और मर्डर की धमकियां

 

उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर दिया था बयान

 

दरअसल कुणाल ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद शिंदे के समर्थकों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इतना ही नाराज समर्थकों ने स्टूडियो हैबिटेट में तोड़फोड़ की थी जहां पर कुणाल ने परफॉर्म किया था। कुणाल ने कहा था कि वह माफी नहीं मांगेंगे। पुलिस की जो भी कार्रवाई होगी उसमें पूरा समर्थन देंगे। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap