कनाडा में पंजाबी सिंगर्स के घरों पर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। 28 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के कनाडा वाले घर पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने ली है। गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फायरिंग का कारण सिंगर सरदार खेहरा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने चेतावनी देते हुए कहा, 'जो भी सिंगर कोई खेहरा के साथ संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। हम सरदार खेहरा को आगे भी नुकसान पहुंचाएंगे।'
यह भी पढ़ें- घरेलू झगड़ों को कैसे निपटाते हैं अमिताभ बच्चन? नव्या नंदा ने बताई असली बात
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
गोल्डी ढिल्लों ने आगे कहा, 'हमारी पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। फायरिंग का मकसद चन्नी नट्टन को चेतावनी देना था क्योंकि सिंगर की खेहरा से नजदीकियां बढ़ रही थी। जो भी कलाकार सरदार खेहरा के साथ संबंध रखेगा उसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।'
पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर की फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गैंग के सदस्य घर के बाहर कई राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें- BB 19 में वाइल्ड कार्ड बनकर आएंगी अभिषेक की Ex वाइफ, टेंशन में आया कंटेस्टेंट
इन पंजाबी सिंगर्स के घर पर हो चुकी हैं फायरिंग
3 फरवरी को कनाडा में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी जिसकी जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गिरोह ने ली थी। 2024 में गायक एपी ढिल्लों के घर पर गोलीबारी हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी। इसी तरह नंवबर 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने खुद गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।