11 जुलाई सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त रहा। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव का 'मालिक', शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की 'आंखों की गुस्ताखियां' और हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' रिलीज हुई है। तीनों फिल्मों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिला।
मालिक
राजकुमार राव की हाल ही में फिल्म 'मालिक' पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। 'मालिक' में राजकुमार गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में वह धांसू ऐक्शन करते हुए नजर आए थे। हालांकि पहले दिन फिल्म का कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिला। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.35 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीद थी। राजकुमार की 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की थी।
आंखों की गुस्ताखियां
शनाया कपूर ने फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। संतोष सिंह ने रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा का निर्देशन किया है। फिल्म ने पहले दिन 35 लाख की कमाई की है। आंखों की गुस्ताखियां में शनाया और विक्रांत की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
सुपरमैन
डीसी यूनिवर्स की फिल्म 'सुपरमैन' रिलीज हो गई है। निर्देशक जेम्स गन की इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में डेविड कोरेन्सवेट और रेचल ब्रोसानाहन लीड रोले में हैं। 'सुपरमैन' को बॉक्स ऑफिस को देश और विदेश दोनों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें- फ्लॉप फिल्में, राजनीति भी डांवाडोल, एक बाढ़ में बदल गए कंगना के तेवर
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 6.9 करोड़ की कमाई की है। Deadline की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ग्लोबली $55 million की कमाई की है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 1931. 75 करोड़ ($225 million) है।