सिनेमाघरों में 11 जुलाई को एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई थी। तीनों फिल्में अलग अलग जोनर की है। तीनों फिल्मों को दर्शक और क्रिटिक्स का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की 'मालिक', विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' और डेविड कोरेन्सवेट की 'सुपरमैन' रिलीज हुई थी।
इस हफ्ते वीकेंड पर बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज देखने को मिला। कमाई के मामले में डीसी की 'सुपरमैन' और 'जुरासिक: वर्ल्ड रीबर्थ' ने अच्छा बिजनेस किया है। आइए जानते हैं वीकेंड पर कौन सी फिल्म निकली आगे और किसे दर्शकों ने दिखाया ठेंगा?
यह भी पढ़ें- सलमान और आमिर खान में क्या है अंतर? परेश ने बताया काम करने का तरीका
राजकुमार राव की 'मालिक'
राजकुमार राव ने 'स्त्री 2', 'भूल चूक माफ' जैसी रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। वह इंडस्ट्री के वर्स्टाइल अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी हाल ही में फिल्म 'मालिक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 'मालिक' में राजकुमार ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है। फिल्म में वह धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आए। इसके बावजूद भी फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने तीनों दिनों में 14.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक 'मालिक' ने पहले दिन 3. 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
विक्रांत मैसी और शनाया की 'आंखों की गुस्ताखियां
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में शनाया और विक्रांत का काम अच्छा है लेकिन कहानी बहुत कमजोर है। फिल्म ने तीन दिनों में 1.05 करोड़ की कमाई की है। विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री ने दर्शकों को एंटरटेन किया है। फिल्म ने पहले दिन 30 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने दूसरे दिन 49 लाख रुपये और तीसरे दिन 41 लाख रुपये की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- जयदीप ने देसी अंदाज में पत्नी ज्योति को किया था प्रपोज, सुनाया किस्सा
सुपरमैन
डीसी यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुपरमैन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भारत में फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने कुल मिलाकर 18.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने कुल मिलाकर 26.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 'सुपरमैन' के अलावा फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हुई थी।