साउथ सुपरस्टार महेश बाबू किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी जबदरस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी बेटी सितारा भी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर रही हैं। अब सुपरस्टार की राह पर उनकी भतीजी भारती घट्टामनेनी भी चलने को तैयार हैं।
भारती घट्टामनेनी दिवंगत अभिनेता और प्रोड्यूसर रमेश बाबू की बेटी हैं। वह तमिल फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। उन्हें टॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक तेजा अपनी फिल्म में लॉन्च करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर तेजा अपनी फिल्म में एक नया चेहरा लेना चाहते थे।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का दूसरा किंग या एक और फ्लॉप हीरो? आर्यन खान पर क्या बोली जनता
तमिल फिल्मों में डेब्यू करेंगी महेश बाबू की भतीजी
डेक्कन क्रॉनिकलक की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर तेजा रोमांटिक फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में भारती लीड रोल प्ले करेंगी। उन्होंने फिल्म से जुड़े वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया है और अपना लुक टेस्ट भी पूरा कर लिया है। भारती के टॉलीवुड डेब्यू को लेकर महेश बाबू और उनका परिवार बेहद खुश है।
पिछले साल महेश बाबू का गाना 'कुरिची मदाथापेट्टी' खूब वायरल हुआ था। इस गाने पर भारती ने डांस किया था। इस गाने पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। उनकी परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया था। रिपोर्ट के मुताबिक इसी डांस वीडियो की वजह से तेजा ने भारती को अपनी फिल्म में मौका दिया है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं भारती
भारती सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ 7 पोस्ट किए हैं। उन्हें 27 हजार लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने आखिरी पोस्ट 25 अगस्त 2024 को शेयर किया था। सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होने के बावजूद उनके डेब्यू का फैंस का इंतजार है। भारती अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।
चर्चा में रहती हैं महेश बाबू की बेटी सितारा
महेश बाबू की बेटी सितारा भी अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। वह साल 2022 में अपने पिता के साथ फिल्म Sarkaru Vaari Paata के गाने 'पेन्नी' में नजर आई थी। सितारा ने 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एलसा की आवाज को डेब किया था। अपने 13वें जन्मदिन पर सितारा ने 1 करोड़ रुपये का दान दिया था जो कि उनकी पहली कमाई थी। वह अक्सर फैमिली फंक्शन में अपने परिवार के साथ नजर आती हैं।