मलाइका अरोड़ा रियलिटी डांस शो 'हिप हॉप इंडिया' की जज हैं। शो के दौरान उन्होंने 16 साल के कंटेस्टेंट को डांस परफॉर्मेंस के दौरान गलत जेश्चर करने के लिए फटकार लगाई थी। कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद मलाइका ने नाराजगी जताते हुए कहा था, 'अपनी मम्मी को फोन नंबर दो। तुम सिर्फ 16 साल के बच्चे हो और डांसिंग के दौरान मुझे आंख मार रहे हो और फ्लाइंग किसेस दे रहे हो'।
मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने कंटेस्टेंट के व्यव्हार की जमकर आलोचना की थी। वहीं, मलाइका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस एपिसोड के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि किस वजह से मुझे गुस्सा आया था।
ये भी पढ़ें- पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी 'एंग्री यंग मैन' थे अमिताभ बच्चन
मलाइका ने कंटेस्टेंट को लगाई थी फटकार
उन्होंने कहा, 'उस समय मैं उसे डांटना नहीं चाहती थी और ना ही उसे दुख पहुंचाना चाहती थीं। मैं बस उसे ये कहना चाहती थी कि तुमने ज्यादा कर दिया है। तुम जो भी कर रहे हो उसकी जरूरत नहीं थी। हम बैठे हुए हैं वहां, तुम्हें जज करने के लिए। तुम सिर्फ 16 साल के हो। हम सब गाते हैं, मजे करते हैं। हम सब थोड़ा बहुत ड्रामा करते हैं जो कि ठीक है। हम सभी गाने में एक्सप्रेशन देने के लिए कई चीजें करते हैं। उस समय मुझे लगा उस कंटेस्टेंट ने ज्यादा कर दिया है'। अभिनेत्री ने कहा, 'वह बहुत ही अच्छा डांसर है और बहुत ही अच्छा बच्चा है'।
इस शो को मलाइका के साथ रेमो डिसूजा भी जज कर रहे हैं। दूसरे सीजन की बात करते हुए रेमो ने कहा, 'पहले सीजन के मुकाबले दूसरे वाले में काफी बेहतर है। शो के कटेंटस्टेंट भी इस बार ज्यादा बेहतर है और शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आपने भी बुक कर लिया था समय रैना के शो का टिकट तो आगे क्या होगा?
रियलिटी शो 'हिप होप इंडिया' का दूसरा सीजन आप अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।