'द फैमिली मैन' अमेजन की पॉपुलर वेब सीरीज है। इसका पहला पार्ट साल 2019 में स्ट्रीम हुआ था। इस सीरीज का निर्देशन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने किया है। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 'द फैमिली मैन' का अब तीसरा पार्ट आने वाला है। सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया था।
फिल्म में उनके काम को लोगों ने पसंद ने किया है। क्या आप जानते हैं इस सीरीज के लिए पहली पसंद मनोज बाजपेयी नहीं थे। ये किरदार पहले अक्षय खन्ना को ऑफर हुआ था। अक्षय को नवंबर 2017 में ये सीरीज ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने इस सीरीज को फीस की वजह से छोड़ दिया था। इसके बाद मनोज बाजपेयी ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया था।
ये भी पढ़ें- 'उम्र से मतलब नहीं', साहिल खान ने 26 साल छोटी मिलेना का थामा हाथ
'द फैमिली मैन 3' कब होगी रिलीज
मनोज जानते थे कि इस रोल के लिए पहले अक्षय को अप्रोच किया गया है लेकिन वह किसी अन्य एक्टर का रोल निभाने के लिए तैयार नहीं थे। कास्टिंग डायरेक्टर को उन पर भरोसा था तभी उन्होंने इस किरदार को किया। इस सीरीज में एक्शन, ड्रामा और ह्यूमर का भरपूर डोज है। दर्शक इस सीरीज के तीसरे सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स जल्द सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान करने वाले हैं। 'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में होंगे। दोनों सुपरस्टार को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेंड है।
ये भी पढ़ें- 'मुझे खुशी होगी', 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा होंगी मावरा होकेन!
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी पीरियड एक्शन ड्रमा फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोले में हैं।