logo

ट्रेंडिंग:

मनोज तिवारी ने रिलीज किया देशभक्ति से सराबोर 'सिंदूर की ललकार' गाना

बीजेपी लोकसभा नेता और सिंगर मनोज तिवारी का गाना 'ऑपरेशन सिंदूर- सिंदूर की ललकार' रिलीज हो गई है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगा है।

manoj tiwari song operation sindoor

मनोज तिवारी (Photo Credit: Manoj Tiwari insta handle)

फेमस सिंगर और बीजेपी लोकसभा सासंद मनोज तिवारी का नया गाना 'ऑपरेशन सिंदूर- सिंदूर की लालकार' लॉन्च हो गया है। इस गाने के जरिए ऑपरेशन सिंदूर को दिखाया गया है। गाने में जल, थल और वायु सेना की ताकत को दिखाया है। इस गाने को रिलीज हुए 7 घंटे हो गए है। गाना यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। 

 

इस गाने के जरिए मनोज तिवारी ने तीनों सनाओं की बहादुरी की सलाम किया है। गाने में पहलगाम हमले की झलक देखने को मिलती है। इस गाने को 7 घंटे में 33,177 व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मनोज तिवारी के गाने ने लोगों के अंदर एक बार फिर देश भक्ति के जज्बे को जगा दिया है।

 

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा नहीं हैं अक्षय, विक्की संग लड़ाई की खबर झूठी

 

'ऑपरेशन सिंदूर' गाने में क्या है खास

 

इस गाने में मनोज तिवारी ने बताया है कि सिंदूर सिर्फ महिलाओं के लिए रंग नहीं है। ये उनकी शादीशुदा जिंदगी और सम्मान के पहचान का प्रतीक है। उनकी दमदार आवाज ने लोगों का दिल छू लिया है।

 

 

इस गाने का लेखन, कंपोजिशन भी मनोज तिवारी ने किया है। गाने में ए.आई इमेज का इस्तेमाल हुआ है। इस गाने को सौरभ तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। 

 

'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनेगी फिल्म

 

'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म भी बन रही है। निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कॉन्टेंट इंजीनियर ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म ऑपरेशन सिंदूर का फर्स्ट लुक शेयर किया था। फर्स्ट पोस्टर में महिला ऑफिसर को यूनिफॉर्म में बंदूक के साथ दिखाया गया था। फिल्म के पोस्टर मिसाइल्स और फाइटर जेट्स की भी तस्वीर थी। फिल्म की कहानी 7 मई के ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगी।

 

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर था। भारत ने पाकिस्तानी के 9 आतंकियों ठिकानों को नष्ट कर दिया था। दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 प्रर्यटकों को मार दिया था।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap