अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में अनुराग के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर और नीना गुप्ता, पकंज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म साल 2024 में शेड्यूल होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बसु अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक की रोमांटिक ड्रामा मूवी साल 2025 में दिवाली पर रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है।
ये भी पढ़ें- 'नई परेशानी ढूंढूंगा', कंगना संग विवाद खत्म होने पर जावेद ने दिया जवाब
आगे बढ़ेगी 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट
अनुराग का पूरा ध्यान अपने इस प्रोजेक्ट पर है। इस वजह से मेट्रो इन दिनों के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। कार्तिक की फिल्म के साथ दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' रिलीज होगी। मेट्रो इन दिनो को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी रोमांटिक लव स्टोरी पर आधारित होगी।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। इसमें 'बॉर्डर 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'तेरे इश्क में' शामिल है। 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में है।
ये भी पढ़ें- 'मेरे भाई मुझसे जलते थे', सोनाक्षी ने बताया कैसा था भाइयों संग रिश्ता
'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन और रकुलप्रीत है। 'स्पिरिट' में प्रभास और तेरे इश्क में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इन सभी फिल्मों के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। आदित्य राय कपूर ने बताया था कि इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं।