अभिनेता सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में दिलजीत ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है। इस वजह से दिलजीत की जमकर आलोचना हो रही है। अब सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत पर निशाना साधा है और कहा कि उन्हें सबसे माफी मांगनी चाहिए।
मीका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दोस्तों हम सभी इंसान हैं, किसी से भी गलती हो सकती है लेकिन गलती होने पर एक शब्द होता है जो बहुत मायने रखते हैं सॉरी। अगर दिलजीत ने गलती की है तो हम सब उन्हें माफ करने के लिए तैयार हैं। उन्हें माफी मांगनी होगी और फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन हटाने होंगे। बस इतना ही नफरत नहीं सिर्फ सम्मान। देश पहले'।
यह भी पढ़ें- राजकुमार निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार, कब आएगी 'दादा' की बायोपिक?
मीका से बी प्राक तक ने दिलजीत पर कसा तंज

मीका से पहले बी प्राक ने भी दिलजीत पर तंज कसा था। उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं'। हालांकि बी प्राक ने अपने स्टोरी में किसी भी आर्टिस्ट का नाम नहीं लिया था।
दिलजीत ने विवाद पर दी थी सफाई
इस पूरे विवाद पर दिलजीत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'जब यह फिल्म बनी थी तब हालात बिल्कुल ठीक थे। हमने फरवरी में शूटिंग की थी। उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था उसके बाद जो भी कुछ हुआ है। वह हमारे हाथ में नहीं था इसलिए प्रोड्यूस ने फिल्म भारत में रिलीज नहीं करेंगे बल्कि विदेशों में रिलीज करेंगे'। उन्होंने आगे कहा था, 'फिल्म प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा लगा है। अब जो स्थिति है वह हमारे कंट्रोल में नहीं हैं इसलिए प्रोड्यूसर्स इसे विदेश रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं'।
यह भी पढ़ें- 'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को क्यों लिया? फिल्ममेकर्स ने बताई वजह
भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म
विरोध की वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इसलिए निर्माताओं ने फिल्म को विदेशों में रिलीज करने का फैसला लिया है। यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और हानिया आमिर, गुलशन ग्रोवर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।