हर शुक्रवार पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का दौर आ गया है। अबर हर हफ्ते थर्सडे को ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है जिसे आप घर पर आराम से देख सकते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग बाहर नहीं जाना चाहते हैं। अगर आप घर बैठे रोमांस और थ्रिलर वाली मूवी और वेब सरीज का मजा लेना चाहते हैं। हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में 'मिसमैच्ड 3' से लेकर 'बंदिश बैंडिट्स' का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई है।
बंदिश बैंडिट्स 2
'बंदिश बैंडिट्स' के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसका दूसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर 13 दिसंबर को स्ट्रीम हो चुका है। एक बार फिर राधे और तमन्ना आमने-समाने हैं। दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर खत्म होगी। दोनों के बीच इंडिया बैंड चैंपियनशिप को लेकर जंग छिड़ी है।
डिस्पैच
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'डिस्पैच' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। फिल्म में वह खोजी पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में मनोज का काम शानदार है।
मिसमैच्ड 3
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' अपने तीसरे सीजन से वापस आ गई है। आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। डिंपल और ऋषि अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे बैलेंस में लाते हैं। तीसरा सीजन इसी पर आधारित है।
बोगनवेलिया
फहद फाजिल की साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बोगनवेलिया' सोनी लिव पर 13 दिसंबर को स्ट्रीम हो चुकी है। ओटीटी पर आने से पहले ये फिल्म 17 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
बुकी
'बुकी' का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो गया है। लॉस एंजिल्स की बुकी डैनी कोलाविटो की उथल-पुथल भरी दुनिया में आपका स्वागत है। डैनी के स्ट्टेबाजी का साम्राज्य खतरे में है। वो कैसे अपनी मुश्किलों से लड़ता है। इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी। आप इस सीरीज को जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।
कैरी ऑन
'कैरी ऑन' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को 13 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी व्यस्त हवाई अड्डे पर होने वाली घटना पर आधारित है। कहानी एथन कोपेल की है जो एक टीएसए एजेंट है। एक मिस्टिरयस आदमी उसे उड़ान में एक खतरनाक पैकेज लेने के लिए मजबूर करता है। ब्लैकमेल की ये कहानी आगे चलकर खतरनाक हो जाती है। एथन अब निर्दोष यात्रियों की जान कैसे बचाएगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।