logo

ट्रेंडिंग:

YRF के बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले थे अहान, कैसे मिली 'सैयारा'?

'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा रातोरात स्टार बन गए। इस फिल्म का निर्माण वाईआरएफ ने किया है।

Ahaan Panday saiyaara

अहान पांडे (Photo credit: Ahaan Panday Insta Handle)

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' काफी चर्चा में है। इस फिल्म से बॉलीवुड में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। दोनों कलाकारों की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 'सैयारा' का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। 18 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीइस फिल्म ने अहान और अनीत को रातोरात स्टार बना दिया हैमोहित सूरी ने कोमल नहाटा को दिए इंटरव्यू में बताया कि अहान पहले वाईआरएफ के बिग बजट प्रोजेक्ट से डेब्यू करने वाले थे लेकिन यह फिल्म बीच में ही बंद हो गई थी

 

मोहित ने बताया अहान और अनीत की अपनी जर्नी हैउन्होंने बताया कि अहान पिछले 7 साल से वाईआरएफ के साथ एक्टिंग वर्कशॉप कर रहे थेकोविड से पहले वाईआरएफ ने अहान को बिग बजट प्रोजेक्ट के साथ लॉन्च करने का फैसला किया थाहालांकि कोरोना के बाद सब बदल गयावह लड़का सबसे कह रहा था कि बड़े प्रोजेक्ट से लॉन्च होगाप्रोजेक्ट के बंद होने के बाद उसका आत्मविश्वास बिल्कुल टूट गया था

 

यह भी पढ़ें- रैपर वेदान पर महिला डॉक्टर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज

कैसे अहान को मिली 'सैयारा'?

मोहित ने कहा, 'लोग उससे पूछते थे कि क्या हुआ तुम तो वाईआरएफ की फिल्म में आने वाले थेक्या हुआ उस फिल्म का? मुझे पता चला कि कोविड के बाद आदित्य चोपड़ा ने अहान को कॉल करके कहा था कि मेरा तुम पर से विश्वास कम नहीं हुआ लेकिन अगर तुम कही और से अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हो तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है'अहान ने जवाब देते हुए कहा था कि 'नहीं, मुझे सिर्फ वाईआरएफ लॉन्च करेगा'

 

उन्होंने आगे कहा, 'वह बच गया क्योंकि अगर पहले लॉन्च होता है तो बहुत छोटा लगतामैंने उसके साथ 4 महीने बिताए हैं और वह पहले से ज्यादा मैच्योर हुआ है'

 

यह भी पढ़ें-  रिलीज नहीं होगी अनुष्का की 'चकदा एक्सप्रेस', रेणुका शहाणे ने दिया जवाब

'सैयारा' की कहानी

'सैयारा' में कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की लव स्टोरी को दिखाया गया है। वाणी को भूलने की बीमारी होती है। इसके बाद भी कृष उसे नहीं छोड़ता है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 413 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap